Anti Drug Awareness Program : 11 माह में 3471 अभियोग अंकित कर 4670 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है : डॉ. अशोक

0
196
Anti Drug Awareness Program
  • नशे के विरुद्ध दो स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम

 

Aaj Samaj (आज समाज),Anti Drug Awareness Program, पानीपत : नशा कोई करने से बुरा है, नशे का व्यापार करना। ऐसे पाप की कमाई से अच्छा है, मजदूरी करके पेट भरना। न नशा न नशे का व्यापार रहेगा। दुनिया में कुछ रहेगा तो बस सदाचार रहेगा। उठो तुम मिलकर सबको बता दो। हर एक घर में ये संदेश पहुंचा दो। मय रहते जागो और सबको जगा दो। जगा दो। अफीम चरस हेरोइन का नशा बुरा है। न जाने कितनों के प्राण हरा है। कितनों की पत्नियां छोड़ चली गई। बच्चों की भी बहुत दुर्दशा हुई। मां बाप का भी सहारा छिन गया। बुढ़ापे में उनको दुख बहुत हुआ। सोचा था क्या और क्या हुआ है। सोचो तुम इसका उत्तरदायी कौन है। समय सब देख रहा खड़ा मौन है। मानो पूछ रहा हो चोर कौन है। नशे की आपूर्ति कौन कर रहा। मानव की नसों में नशे का विष भर रहा। तभी नभ से ईश्वर बोल पड़ा, माया का लोभ पाप का बाप है। कर्तव्य से विमुख मानव एक श्राप है। नशे से घृणा करो नशेड़ी से नहीं। उसके सुधार का प्रयास करो। ये शब्द हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बापोली में विद्यार्थियों एवं जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कही।

 

नशे मनुष्य के लिए हानिकारक

वे आज पानीपत ज़िले में नशे के विरुद्ध जागरूकता कायक्रम आयोजित कर रहे थे। आज यह पानीपत में 49 वां और 50 वां एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम था। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन साहब के आदेशानुसार ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा प्रतिदिन नशे के विरुद्ध युवा पीढ़ी को जागरूक कर रहे हैं। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने उपस्थित जन समूह और विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि नशा दो प्रकार का है। एक प्रतिबंधित और दूसरा अप्रतिबन्धित। दोनों प्रकार के ही नशे मनुष्य के लिए हानिकारक हैं। ब्यूरो द्वारा पिछले 11 माह में 3471 अभियोग अंकित किए गए हैं जिसमें 4670 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। उन्होंने गायन के माध्यम से भी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया और 9050891508 पर नशे के अपराधियों की गुप्त सूचनाएं देने के लिए प्रेरित किया।

 

यह भी पढ़ें  : Two Women Became Drone Pilots : बरनाला जिले की दो महिलाएं बनीं ड्रोन पायलट, उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं।

Connect With Us: Twitter Facebook