Aaj Samaj (आज समाज),Anti Drug Awareness Program, पानीपत: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ सिंह ढिल्लों, भा.पु.से. साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन साहब के मार्गदर्शन में राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे। उनका सहयोग करने के लिए प्रयास से जुड़े विनोद शर्मा, राजेश कुमार और जगदेव भी साथ पहुंचे।

 

 

  • विद्यार्थियों ने कहा नशे से दूर रहेंगे
  • 9050891508 पर नशा तस्करों की गुप्त सूचनाएं दें, डरें नहीं : डॉ. अशोक कुमार

 

नशा व्यक्ति के जीवन में चुपके से आता है

विद्यालय की प्राचार्या मधु डागर ने ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहा नशा व्यक्ति के जीवन में चुपके से आता है। व्यक्ति सोचता है कि किसी को पता नहीं लगना चाहिए लेकिन थोड़े समय में वो व्यक्ति जो नशा छिपकर करता था वो पूरी दुनिया के सामने नशा करने में कोई शर्म नहीं करता। थोड़े समय में नशे के कारण लोग उसे नशेड़ी की परिभाषा दे देते हैं। डॉ. वर्मा ने कहा कि नशा यदि अच्छा होता तो सबसे पहले हमारी माँ हमें कहती खा ले लेकिन ऐसा नहीं होता।

 

Anti Drug Awareness Program

प्रश्नोत्तरी में समुचित उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया

उन्होंने बताया कि ड्रग्स को भारत सरकार द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया हुआ है। ड्रग्स में अफीम चरस चिट्टा स्मैक नशे की गोलियां नशे के टीके आदि आते हैं। कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और अनेक प्रकार से विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया। प्रश्नोत्तरी में समुचित उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों से वचन लिया कि वे जीवन में किसी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और 9050891508 पर गुप्त सूचनाएं देकर सरकार कि सहायता करेंगे। प्राचार्य मधु डागर द्वारा डॉ. अशोक कुमार वर्मा का धन्यवाद किया गया और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।