मनोज वर्मा,कैथल:
नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज बाबू अनंत राम जनता कॉलेज कौल में एक दिवसीय 48वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. ईश्वर सिंह की अध्यक्षता में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें डॉ. सुरभि ने मंच का संचालन किया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे और विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, प्रत्येक परिवार अपने घर को नशे से दूर रखना चाहता है लेकिन समाज में नशे की प्रवृति परिवार तक पहुँच रही है। सबसे पहले हमें तम्बाकू उत्पाद से भी दूर रहने की आवश्यकता है। क्योंकि यह नशे की और प्रथम सीढ़ी है। धीरे धीरे व्यक्ति शराब और बाद में सूखे नशों की और बढ़ता है। नशे से दूर रहने के साथ साथ हमें अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है।
विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने के लिए शपथ ग्रहण की
उन्होंने बताया कि ब्यूरो का गठन ड्रग्स जैसे भयंकर नशों की रोकथाम के साथ साथ जागरूकता कार्यक्रम के साथ लोगों को जोडऩा भी है। ड्रग्स में अफीम, चरस, हेरोइन, स्मैक, चिट्टा, सुल्फा, चुरा पोस्त, नशीली औषधियां आदि प्रतिबंधित नशे हैं। यदि कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता है अथवा कोई नशा छोडऩा चाहता है तो ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर सम्पर्क करें। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ जीवन में नशा न करने की शपथ ली। प्राचार्य डॉ. ईश्वर सिंह ने ब्यूरो अधिकारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा एवं राजेंद्र कुमार का धन्यवाद किया और एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि यह एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है। इस अवसर पर डॉ. बृजेन्द्र सिंह ढांडा, डॉ. सुरभि सहित सभी प्राध्यापकों, उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें : छठे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रही सितारों की चमक
यह भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में हुई भूतपूर्व सैनिक विकास संघ की बैठक
यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल
Connect With Us: Twitter Facebook