Anti-Covid Vaccination Continues in The District जिला में कोविड रोधी टीकाकरण जारी : कैप्टन मनोज कुमार

0
491
Anti-Covid Vaccination Continues in The District

Anti-Covid Vaccination Continues in The District जिला में कोविड रोधी टीकाकरण जारी :- कैप्टन मनोज कुमार

  • अब तक दी जा चुकी है 15 लाख 70 हजार 423 कोविड रोधी डोज
  • आज 488 लोगों को प्रथम डोज तथा 3216 को दूसरी डोज लगाई गई
  • आज 15 से 17 आयु वर्ग में आज 616 डोज लगाई गई
  • आज 144 बूस्टर डोज भी लगाई गई

संजीव कौशिक, रोहतक

Anti-Covid Vaccination Continues in The District : उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिला में महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1570423 डोज दी जा चुकी है। आज जिला में 3819 व्यक्तियों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। इनमें से 488 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 3216 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई गई। आज 144 बूस्टर डोज भी लगाई गई।

हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 26754 डोज दी जा चुकी

कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 26754 डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार फ्रंटलाइन वर्कर को 17073 डोज दी जा चुकी है।(Anti-Covid Vaccination Continues in The District)  इसी प्रकार 15 से 17 आयु वर्ग में आज 616 डोज लगाई गई तथा अब तक इस आयु वर्ग में 46511 डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग में 920782 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 312945 डोज लगाई जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 246358 डोज लगाई जा चुकी है। आज कोविशिल्ड की 2429 व को-वैक्सीन की 1419 डोज लगाई गई।(Anti-Covid Vaccination Continues in The District0  उपायुक्त ने बताया कि आज 144 बूस्टर डोज भी लगाई गई है, जिनमें से 127 कोविशिल्ड तथा 17 को-वैक्सीन बूस्टर डोज शामिल है ।

हेल्थ केयर वर्कर को 5 कोविशिल्ड तथा 2 को-वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई। फ्रंटलाइन वर्कर को 8 कोविशिल्ड की बूस्टर डोज लगाई गई। इसी प्रकार 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को 114 कोविशिल्ड तथा 15 को-वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई है।

 

Connect With Us : Twitter Facebook