Faridabad News : फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार

0
84
Faridabad News : फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार
Faridabad News : फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार

युवक की जमानत के बाद भी उससे 20 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था हेड कांस्टेबल
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने फरीदाबाद से एक हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिसकर्मी ने 9 जनवरी के एक लड़ाई-झगड़े के मामले में गिरफ्तार युवक की जमानत के बाद भी उससे 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। आरोपी पुलिस कर्मी फरीदाबाद जिले के डबुआ थाने में तैनात था।

पहले 2 हजार रुपए की ले चुका था रिश्वत

पीड़ित धर्मेंद्र ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि हेड कांस्टेबल अनिल ने पहले ही 2 हजार रुपए की रिश्वत ली थी और अब 5 हजार रुपए की अतिरिक्त मांग कर रहा था। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक योजना बनाई और आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

घटना पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाली

एंटी करप्शन ब्यूरो ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। यह घटना पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाली है, जहां एक कानून का रक्षक ही कानून का उल्लंघन करता पाया गया। एसीबी ने सोमवार की देर शाम जाल बिछाया और आरोपी हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।