Aaj Samaj (आज समाज), Anti Corruption Bureau Team, प्रवीण वालिया,करनाल,2 दिसंबर :
सरकार प्रदेश से भ्रष्टाचार को जड़ मूल से मिटाने के लिए कृत संकल्प है। भ्रष्टाचारियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जा रहा। आए दिन कहीं ना कहीं रिश्वत के आरोपी विजिलेंस के हत्थे चढ रहे हैं। इसी कड़ी में आज करनाल के एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पेंडिंग बिल पास करवाने की एवज में मांगी गई रिश्वत के तीन आरोपियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
हरियाणा के करनाल में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के जाल में इस बार हैफेड के जीएम, प्रबंधक और एक अकाउंटेंट फंसे है । गौरतलब है कि आरोपियों ने लाखों रुपये का बिल पास करने के लिए रिश्वत मांगी थी। बताया गया है कि आरोपियों को चार लाख साठ हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता से 36.50 लाख रुपये के पेंडिंग बिल पास करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। जिस पर शिकायतकर्ता ने हमें इस बाबत शिकायत देते हुए पूरे मामले से अवगत करवाया। रिश्वत के मामले में हैफेड के जीएम, प्रबंधक और एक अकाउंटेंट को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। मामला तरावड़ी क्षेत्र का बताया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार हैफेड के जीएम प्रदीप को 3.50 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया और उसकी निजी कार से 5.46 लाख रुपये बरामद किए गए। इसके बाद टीम ने आउट सोर्सिंग पर कार्यरत अकाउंटेंट अजय के पास से 1.10 लाख रुपये बरामद किए। फिर तीसरे आरोपी हैफेड के प्रबंधक धर्मबीर को गिरफ्तार किया जिसकी निजी कार से 2.46 लाख रुपये बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।