शहजादपुर : 25 हजार लोगों को लगाई जा चुकी है कोरोना रोधी वैक्सीन- डॉ. मयंक

0
388

नवीन मित्तल, शहजादपुर :
वर्तमान सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर विशेष तौर पर ध्यान दे रही है। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में खोली गई पीएचसी का लाभ भी लोगों को मिल रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल में पीएचसी लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें स्वास्थ्य सुविधाआएं उपलब्ध करवाने में भी अग्रसर रही है। ऐसी ही एक पीएचसी गांव भूरेवाला में खोली गई है। जोकि लगभग साढे पैंतीस हजार की आबादी तथा 34 गांवों के लोगों को कवर कर रही है। गांव भूरेवाला के निवर्तमान सरपंच रणधीर सिंह ने पीएचसी निर्माण का श्रेय तत्कालीन राज्य मंत्री एवं नारायणगढ़ से विधायक रहे एवं वर्तमान में कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी को देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा पीएचसी की मांग सांसद नायब सैनी के सामने समय रखी गई थी और उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने यह मांग रख कर इसे पूरा करवाया था।
रणधीर सिंह ने कहा कि पीएचसी के लिए ग्राम पंचायत ने दो एकड़ जमीन दी थी जिस पर 360 लाख रुपए की राशि खर्च कर पीएचसी का भवन सरकार द्वारा बनवाया गया है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गत 27 अक्तूबर 2020 को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया था। सीएचसी शहजादपुर के अन्तर्गत आने वाली पीएचसी भूरेवाला में अब तक लगभग 25 हजार लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा चुकी है और 13 हजार 500 आरटीपीसीआर सैम्पल लिये गये है। सीएमओं डॉ. कुलदीप सिंह के मार्ग दर्शन एवं निदेर्शानुसार स्वास्थ्य सम्बंधी गतिविधियां त्वरित गति के साथ की जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए पीएचसी भूरेवाला के इंचार्ज डॉ. मयंक ने बताया कि पीएचसी के तहत लगभग 32 हजार 500 की जनसंख्या आती है और 5 उप स्वास्थ्य केन्द्र है जिनमें लाहा, भूरेवाला, बरोली, रामपुर तथा मियांपुर शामिल है। जोकि 34 गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे है।