Anti Corona Vaccination Start for Child: जीआर इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों को लगाई गई वैक्सीन

0
434
Anti Corona Vaccination Start for Child

आज समाज डिजिटल, कनीना:

Anti Corona Vaccination Start for Child: जीआर इंटरनेशनल स्कूल कनीना के प्रांगण में बृहस्पतिवार को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय कोविड-19 कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया।

Read Also: PM Security Breach पंजाब के मुख्य सचिव ने केंद्र को सौंपी रिपोर्ट

चेयरमैन विजय पाल यादव ने किया कैंप का शुभारंभ Anti Corona Vaccination Start for Child

इस कैंप में 15 से 17 वर्ष तक के विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम व स्कूल के अध्यापकों ने मिलकर कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया।(Anti Corona Vaccination Start for Child) इस कैंप का शुभारम्भ स्कूल के चेयरमैन विजय पाल यादव ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपक वशिष्ठ ने बताया कि विद्यार्थियों के आधार कार्ड की जांच व पंजीकरण करने के बाद सभी विद्यार्थियों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई।

Read Aslo: Chandigarh Schools Colleges Closed अब चंडीगढ़ के स्कूल और कॉलेज भी बंद, यह है डिटेल

पहला सुख निरोग काया : प्रधानाचार्य Anti Corona Vaccination Start for Child

प्रधानाचार्य ने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य के बारे में बताया कि पहला सुख निरोगी काया ही होता है। किसी भी कार्य को करने के लिए सबसे पहले शरीर का स्वस्थ होना अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने समस्त स्टाफ ,बच्चों व अभिभावकों से कोविड- 19 से सम्बन्धित सुरक्षा उपायों व दिशानिदेर्शों का पालन करने की अपील की।

Also Read : Share Market Today Update आज हफ्ते के आखरी दिन शेयर बाजार ने की वापसी सेंसेक्स 450 पॉइंट बढ़त में

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook