Punjab Crime News : रिश्वत लेते एएनटीएफ इंस्पेक्टर गिरफ्तार

0
17
Punjab Crime News : रिश्वत लेते एएनटीएफ इंस्पेक्टर गिरफ्तार
Punjab Crime News : रिश्वत लेते एएनटीएफ इंस्पेक्टर गिरफ्तार

एक लाख रुपए रिश्वत लेते चढ़ा हत्थे

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए अभियान में मंगलवार को विजिलेंस ब्यूरों की टीम ने सरकारी मुलाजिम को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस संबंधी जानकारी देते हुए ब्यूरो प्रवक्ता ने बताया कि पकड़ा गया मुलाजिम पंजाब पुलिस का इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह है जोकि इंचार्ज एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) जिला पटियाला में कार्यरत्त है। उक्त आरोपी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए टीम ने काबू किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मी को पूजा, निवासी गांव रोहटी पुल, तहसील नाभा, जिला पटियाला द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें : Patiala News : महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चों को जन्म, चारों की मौत

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

ये भी पढ़ें : Punjab Assembly Bypoll 2024 : विस उपचुनाव में दांव पर इन धुरंधरों की प्रतिष्ठा

तीन लाख की मांग की थी

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि उक्त इंस्पेक्टर उसके पिता को तीन लाख रुपये की रिश्वत न देने की सूरत में उन्हें झूठे एनडीपीएस केस में फंसाने की धमकियां दे रहा था, लेकिन सौदा 1.50 लाख रुपये में तय हुआ। उक्त पुलिस कर्मी ने रविवार को 50 हजार रुपये रिश्वत की पहली किस्त के रूप में ले लिए थे।

ये भी पढ़ें : Muktsar Accident : पेड़ से टकराई स्कूल वैन, छात्र की मौत

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद, विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर उक्त पुलिस कर्मी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब को जल्द हो डीएपी की आपूर्ति : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : महिलाओं से किया वादा जल्द पूरा होगा : मान