Anshuman Gaikwad Blood Cancer: ब्लड कैंसर से जूझ रहे अंशुमान गायकवाड़ को बीसीसीआई ने किया 1 करोड़ मदद का ऐलान

0
335
Anshuman Gaikwad Blood Cancer ब्लड कैंसर से जूझ रहे अंशुमान गायकवाड़ बीसीसीआई ने किया 1 करोड़ मदद का ऐलान
Anshuman Gaikwad Blood Cancer : ब्लड कैंसर से जूझ रहे अंशुमान गायकवाड़ बीसीसीआई ने किया 1 करोड़ मदद का ऐलान

Former Player And Coach Anshuman Gaekwad, (आज समाज), मुंबई: ब्लड कैंसर से जूझ रहे टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी व कोच रहे अंशुमान गायकवाड़ को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वित्तीय मदद देने की घोषणा की है। पूर्व खिलाड़ियों की अपील पर बोर्ड ने पूर्व खिलाड़ी के परिवार को हर संभव मदद का  आश्वासन दिया है। अंशुमान गायकवाड़ का लंदन के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सचिव जय शाह ने शीर्ष परिषद को दिए निर्देश

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शीर्ष परिषद को निर्देश देते हुए गायकवाड़ को एक करोड़ देने को कहा है। इसके अलावा उन्होंने गायकवाड़ के परिजनों से संपर्क कर उनका हालचाल जाना। जय शाह ने किसी भी तरह की मदद का प्रस्ताव देते हुए परिजनों को आश्वस्त किया है कि वह गायकवाड़ की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और उनका इलाज किस तरह चल रहा है इस पर भी उनका ध्यान है।

इन दिग्गजों खिलाड़ियों ने की थी मदद की अपील

गायकवाड़ की मदद के लिए 1983 के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव व संदीप पाटिल जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने बीसीसीआई से गायकवाड़ की मदद की अपील की थी। कपिल ने बताया था कि टीम के उनके पूर्व साथी मोहिंदर अमरनाथ, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, रवि शास्त्री और कीर्ति आजाद गायकवाड़ के इलाज के लिए फंड जुटाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।

जानें गायकवाड़ ने करियर

गायकवाड़ का टेस्ट करियर 1975 से 1987 तक चला और उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले। गायकवाड़ इसके बाद 1997 से 1999 और फिर 2000 में भारतीय टीम के कोच बने। गायकवाड़ उस वक्त भारतीय टीम के कोच थे जब अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था। गायकवाड़ के नेतृत्व में भारत ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज 2-1 से जीती थी, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज ड्रॉ खेली थी।