अंशुल व चितवन की जोड़ी बनी अंडर-19 मिक्स्ड डबल्स की विजेता

0
356

संजीव कुमार, रोहतक:
29वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन •ाी वि•िान्न आयु वर्गों के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने पूरे जोश-खरोश के साथ •ााग लिया। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि चार दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता फ्लाइंग विंग बैडमिंटन एकेडमी में जारी हैं, जिसके तीसरे दिन आज अंडर-19 मिक्स्ड डबल्स में अंशुल व चितवन की जोड़ी ने 17-21, 21-15, 22-20 से अमन व पलक को हरा कर जीत हासिल की। वहीं अंडर-15 मिक्स्ड डबल्स में कृश व गरिमा की जोड़ी ने 24-22, 21-15 से मोहित व •ाूमि को पछाड़ कर विजय प्राप्त की। यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि अंडर-15 (गर्ल्ज़) सिंगल्स में उन्नति ने 21-12, 21-7 से गरिमा को हरा कर फाइनल में जीत हासिल की। अंडर-17 (गर्ल्ज़) सिंगल्स में उन्नति, चितवन खत्री को पराजित कर फाइनल की विजेता बनी। अंडर-17 (गर्ल्ज़) डबल्स में पलक व उन्नति की जोड़ी 21-5, 21-11 से वैदिका व गरिमा को पछाड़ कर विजेता रही। अंडर-19 (गर्ल्ज़) सिंगल्स का फाइनल उन्नति ने 21-7, 21-11 से चितवन को हरा कर जीता। विमेन सिंगल्स में 21-9, 21-6 से चितवन को हराकर उन्नति ने खिताब अपने नाम दर्ज किया। आज के बैडमिंटन मुकाबले में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजेंदर मलिक, सचिव उमेद शर्मा, टूनार्मेंट कोआॅर्डिनेटर रितेश दलाल, हरिओम चंदेल, गिरीश सैनी, जिला बैडमिंटन कोच प्रवेश, ऋषिराज, धरमपाल धनखड मौजूद रहे।