सरकार की खेल नीतियों की बदौलत प्रदेश का युवा जीत रहा मैडल : जगमोहन आनन्द

0
254
Anshu and Prabhjot won silver medal in national competition
Anshu and Prabhjot won silver medal in national competition
  • अंशु और प्रभजोत ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मैडल
    इशिका ठाकुर,करनाल:
    गुजरात में आयोजित 36वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में करनाल की दो होनहार बेटियों ने साइकिलिंग में सिल्वर मेडल हासिल कर जिले एवं प्रदेश का नाम राष्ट्र स्तर पर रोशन किया है।

29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक 36वी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता

Anshu and Prabhjot won silver medal in national competition
Anshu and Prabhjot won silver medal in national competition

उनकी इस उपलब्धि पर बुधवार को मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनन्द ने लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में दोनों बेटियों का मुंह मिठा करवाया और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बतां दें कि गुजरात में 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक 36वी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें साइकिलिंग में करनाल की होनहार खिलाड़ी अंशु एवं प्रभजोत ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर करनाल का नाम प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर पर रोशन किया है। इस अवसर पर मीडिया कोर्डिनेटर ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ी अंशु एवं प्रभजोत, साइकिलिंग कोच ओंकार सिंह, अंशु के पिता अनिल कुमार एवं प्रभजोत के पिता सरदार बलविंदर सिंह को भी मिठाई खिलाकर बधाई दी।

प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन

इस मौके पर जगमोहन आनन्द ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश के खिलाडिय़ों के हित में की गई कल्याणकारी घोषणाओं एवं खेल मंत्री संदीप सिंह जी की अगुवाई मे खेल नीतियों का ही परिणाम है कि आज हरियाणा के कोने-कोने से खिलाड़ी निकलकर सामने आ रहे हैं और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के दम पर मेडल हासिल कर रहा है। गरीब घरों के प्रतिभाशाली बच्चे भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाकर मेडल जीत रहे हैं। यह सब मुख्यमंत्री मनोहर लाल की खेल नीतियों का ही परिणाम है।

ये भी पढ़ें: श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में अध्यापक-अभिभावक मिलन समारोह आज

ये भी पढ़ें :कर्ण नगरी में गूंजा वाहे गुरुजी का खालसा वाहे गुरु की फतेह का नाद

ये भी पढ़ें : मानवता की सेवा में जुटा है भारत विकास परिषद–संजय बठला

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

Connect With Us: Twitter Facebook