Ansal Residents Protest : 12वें दिन भी जारी रहा अंसल वासियों का धरना

0
261
Ansal Residents Protest
Ansal Residents Protest
Aaj Samaj (आज समाज), Ansal Residents Protest, पानीपत : अंसल वासियों का बिजली आपूर्ति को लेकर चल रहा धरना बुधवार को 12 वें दिन में प्रवेश कर गया है तथा क्रमिक भूख हड़ताल का 5वां दिन रहा, बावजूद इसके अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। वहीं अंसल वासियों ने सांसद संजय भाटिया के प्रति अपना विश्वास जाहिर करते हुए कहा कि सांसद भाटिया अंसल की बिजली समस्या को लेकर बहुत गंभीर हैं और इसके समाधान हेतु पूरे सजग और प्रयासरत हैं। सभी अंसल वासियों को पूर्ण विश्वास है कि सांसद की मेहनत रंग लाएगी और फौरी तौर पर राहत हेतु एक अलग 11 केवी फीडर की डिमांड अति शीघ्र पूरी होगी। अंसल संघर्ष समिति ने धरने के साथ साथ जनकल्याण कार्यक्रम भी प्रारंभ कर दिए हैं। धरना स्थल पर निशुल्क दांतों की जांच कैंप लगाया गया, जिसमें लगभग 100 लोगों ने लाभ उठाया। धरने पर बैठे अंसल वासियों ने कहा कि समस्या के  समाधान होने तक धरना व क्रमिक अनशन जारी रहेगा और हर रोज रात को कैंडल मार्च निकाला जाएगा। बुधवार को सुरभि शर्मा, राजबाला, सपना बसंल, सावित्री जागलान, सरला जागलान, कविता अरोड़ा, ज्योति हंस, सोमा डाबर, सुमन जागलान व सरोज भूखहड़ताल भूखहड़ताल पर रहे।