- हजारों करोड़ का घोटाला करने वालों को सम्मान और गरीब दुकानदार अपने मालिकाना हक के लिए परेशान
उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों ने अपना सब कुछ बेचकर अपनी जीविका कमाने के लिए यहां पर दुकान खरीदी उनको आज तक मालिकाना हक न मिलना हमारी ईमानदार सरकार पर सवालिया निशान खड़े करता है क्योंकि गैलेक्सी कोर्ट का कंप्लीशन का खर्चा ही केवल चार-पांच करोड़ होगा और हजारों करोड़ के दोषी को जिन पर अवैध तरीके से यूड़ी लैंड बेचने के मुकदमे दर्ज हो उनको सरकार सम्मान पूर्वक दिवालिया घोषित करती है और दूसरी तरफ अपनी जीविका कमा रहे दुकानदारों पर सीलिंग की तलवार लटकाती हो तो इससे बड़ा अन्याय और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि यूडीलैंड घोटाले में शामिल भ्रष्ट अधिकारियों, असल मालिक, उसके मैनेजर और भू माफिया पर आपराधिक मामला दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे डाला जाए और फर्जी तरीके से की गई रजिस्ट्रियों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए और जब तक गैलेक्सी कोर्ट की दुकानों की सरकार अपने स्तर पर कंप्लीशन जारी कर इनको मालिकाना हक नहीं देती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने कहा की शीघ्र वह अपनी मांगों को लेकर सैकड़ो लोगों के साथ महानिदेशक कंट्री एंड टाउन प्लानिंग विभाग के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 15 Jan 2024 : आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा,पढ़ें राशिफल
यह भी पढ़ें : NIRF Ranking Framework 2024 : एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए हकेवि ने किया आवेदन