• हजारों करोड़ का घोटाला करने वालों को सम्मान और गरीब दुकानदार अपने मालिकाना हक के लिए परेशान
Aaj Samaj (आज समाज),Ansal Galaxy Court Panipat, पानीपत : अंसल एपीआई में स्थित गैलेक्सी कोर्ट के दुकानदारों को मालिकाना हक दिलाने के लिए 17 जनवरी बुधवार को गैलेक्सी कोर्ट मार्केट सोसाइटी और जन आवाज सोसाइटी द्वारा डीटीपी कार्यालय नजदीक टोल प्लाजा के पास प्रदर्शन कर डीटीपी के माध्यम से महानिदेशक कंट्री एंड टाउन प्लानिंग विभाग चंडीगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपकर गैलेक्सी कोर्ट के दुकानदारों को निशुल्क कंप्लीशन जारी करने की मांग की जाएगी। यह बात जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद एवं प्रधान जन आवाज सोसाइटी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहीं। उन्होंने कहा कि जिस अंसल के मालिक और मैनेजर डीटीपी अधिकारियों के साथ मिलकर के हरियाणा की सभी अंसल यूनिटों की यूडीलैंड को बिना प्लानिंग ही बेचकर सरकार के साथ हजारों करोड़ का घोटाला कर सकते हो और वहीं सरकार अपने अधिकारियों को जेल में जाने से बचाने के लिए सम्मानपूर्वक अंसल एपीआई को दिवालिया घोषित कर देती हैं, तो जिन गरीब दुकानदारों ने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अंसल सुशांत सिटी की गैलेक्सी कोर्ट में दुकान खरीद कर उनकी पूरी पेमेंट कर दी हो तो इसमें इन गरीब दुकानदारों का क्या कसूर है।

उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों ने अपना सब कुछ बेचकर अपनी जीविका कमाने के लिए यहां पर दुकान खरीदी उनको आज तक मालिकाना हक न मिलना हमारी ईमानदार सरकार पर सवालिया निशान खड़े करता है क्योंकि गैलेक्सी कोर्ट का कंप्लीशन का खर्चा ही केवल चार-पांच करोड़ होगा और हजारों करोड़ के दोषी को जिन पर अवैध तरीके से यूड़ी लैंड बेचने के मुकदमे दर्ज हो उनको सरकार सम्मान पूर्वक दिवालिया घोषित करती है और दूसरी तरफ अपनी जीविका कमा रहे दुकानदारों पर सीलिंग की तलवार लटकाती हो तो इससे बड़ा अन्याय और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि यूडीलैंड घोटाले में शामिल भ्रष्ट अधिकारियों, असल मालिक, उसके मैनेजर और भू माफिया पर आपराधिक मामला दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे डाला जाए और फर्जी तरीके से की गई रजिस्ट्रियों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए और जब तक गैलेक्सी कोर्ट की दुकानों की सरकार अपने स्तर पर कंप्लीशन जारी कर इनको मालिकाना हक नहीं देती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने कहा की शीघ्र वह अपनी मांगों को लेकर सैकड़ो लोगों के साथ महानिदेशक कंट्री एंड टाउन प्लानिंग विभाग के बाहर प्रदर्शन करेंगे।