Aaj Samaj (आज समाज),Ansal City-Electrical Problems,पानीपत : विधायक महिपाल ढांडा की मौजूदगी में अंसल सिटी का प्रतिनिधि मण्डल चीफ सेक्रेटरी हरियाणा से बिजली की परेशानियों को लेकर मिला था और अपनी सभी परेशानियों से अवगत करवाया था। सारी बातों को सुनने व समझने के बाद चीफ़ सेक्रेटरी ने 5 जुलाई की तारीख़ हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेग्यूलेट्री कमीशन, चंडीगढ़ से दिलवा दी, ताकि परेशानियों का समाधान जल्दी से हो सके। उसके बाद सुरेश गुम्बर व प्रवीण गुप्ता की सलाह लेकर एक प्रतिनिधि मण्डल का गठन किया, ताकि 5 जुलाई को चंडीगढ़ जाकर अपने केस की पैरवी कर सके और जो यह मण्डल मौक़े पर निर्णय लेगा वह हम सभी अंसल वासियों को मान्य होगा। सभी ने उपरोक्त बातों का भरपूर व ज़ोरदार तरीक़े से समर्थन किया।
बाद में प्रतिनिधि मण्डल एस. ई. राजेश अरोड़ा बिजली बोर्ड पंचकुला से भी मिला
प्रतिनिधि मण्डल में राजीव जैन, कुलदीप कादियान, उमन पाल सिंह, सुनील अरोड़ा शामिल थे, चंडीगढ़ कमीशन/आयोग की कोर्ट में अपने केस की पैरवी के लिए पेश हुए। जहां जज ने बिजली बोर्ड के वकील से अंसल के बारे पूछा तो वकील ने अंसल के दिवालिया होने के बारे व उनका केस एनसीएलटी में चलने के बारे अवगत करवाया और वकील ने 20-07-2023 तक का समय मांगा कि बिजली बोर्ड सारी कैलकुलेशन करके जज के सामने रख देंगें, ताकि एक उचित फैसला हो सके। बाद में प्रतिनिधि मण्डल एस. ई. राजेश अरोड़ा बिजली बोर्ड पंचकुला से भी मिला और उन्होंने भी सभी आश्वासन दे कर व एक सपोर्टिव रिपोर्ट कोर्ट में दे देंगे।