Another TMC leader Rajiv Banerjee resigns: टीएमसी के एक अन्य नेता राजीव बनर्जी ने दिया इस्तीफा, जल्द हो सकते है भाजपा में शामिल

0
341

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों के पहले बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी में एक के बाद नेताओं का पलायन जारी है। ममता बनर्जी के करीबी नेता उनका साथ छोड़ चुके हैं। आज एक और नेता ने ममता दीदी का साथ छोड़ दिया। टीएमसी केनेता राजीब बनर्जी ने भी आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि कल दो दिन के निए केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टीके पूर्व अध्यक्ष अमित शाह बंगाल के दौरे पर पहुंच रहे हैं। उनके दौरे के ठीक पहले विधायक का इस्तीफा हुआ है। अब उम्मीद की जा रही है कि राजीब बनर्जी जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। राजीब बनर्जी ने 22 जनवरी को पार्टी के विभिन्ने पदों से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा के कद्दावर नेता और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में राजीब भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं।