आज समाज डिजिटल: उच्चतम न्यायालय को ”कागज मुक्त” बनाने व डिजिटलीकरण की ओर एक और कदम बढ़ाते के बाद प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने शुक्रवार के दिन जानकारी दी कि, एक जनवरी, 2023 को ‘एडवोकेट एपीयरेंस पोर्टल’ की शुरूआत होगी। इस पोर्टल की शुरूआत के बाद वकीलों को उपस्थिति पर्ची को हाथों से जमा करने की जरूरत नहीं रह जाएगी और वे अपनी हाजिरी दर्ज कराने के लिए ह्यएडवोकेट एपीयरेंस पोर्टल’ पर ह्यलॉग इन’ कर सकेंगे।

हम उपस्थिति मेमो की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित कर रहे हैं- प्रधान न्यायाधीश

वर्तमान में, वकील सुनवाई में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एक निर्धारित फॉर्म पर मामले और उसके क्रमांक जैसे विवरणों के साथ अपना नाम लिखते हैं, ताकि उनके नाम अदालत के आदेशों में दिखाई दें। शुक्रवार को सुनवाई शुरू होने से ठीक पहले प्रधान न्यायाधीश ने कहा, हम उपस्थिति मेमो की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित कर रहे हैं।

वकील जो भी अपलोड करेंगे, वह हमें मिल जाएगा। ह्यकोर्ट मास्टर्स’ को इसे टाइप नहीं करना होगा।” बाद में उच्चतम न्यायालय ने एक बयान जारी कर नये साल से ह्यएडवोकेट एपीयरेंस पोर्टल’ की शुरूआत करने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Connect With Us: Twitter Facebook