Special Train New Delhi To Vaishnodevi: एक और स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से वैष्णोदेवी के लिए संचालित होगी, देखें टाइम- टेबल और स्टॉपेज

0
133
एक और स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से वैष्णोदेवी के लिए संचालित होगी
एक और स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से वैष्णोदेवी के लिए संचालित होगी

Special Train New Delhi To Vaishnodevi,(आज समाज),नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र के शहरों तथा हरियाणा से माता वैष्णोदेवी यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच एक और स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन के संचालन का हरियाणा के भी कई शहरों के लोगों को फायदा पहुंचेगा.

ये रहेगा शेड्यूल

अंबाला रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन नंबर 04075, नई दिल्ली से 3 से 31 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को रात 11:45 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 2.35 बजे अंबाला कैंट और रात 11:40 बजे कटरा पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 04076, कटरा से 4 जुलाई से 1 अगस्त तक प्रत्येक वीरवार और सोमवार को रात 9 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 5: 30 बजे अंबाला कैंट और 9: 30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर ठहराव

नई दिल्ली से रवाना होकर बीच रास्ते यह ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, ढंढारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी व उधमपुर रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.