गाना 112-NE पर थे 10 मिलियन व्यूज
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों को बैन करने की कार्रवाई लगातार जारी है। सरकार द्वारा अभी तक 30 से अधिक गाने बैन किए जा चुके है। वहीं अब सरकार ने हरियाणवी सिंगर अंकित बालियान का एक और गाना 112-NE बैन कर दिया है। गाने पर 10 मिलियन व्यूज थे। इससे पहले सरकार द्वारा अंकित बालियान का गाना भरी कोर्ट में गोली मारेंगे मेरी जान बैन हो चुका है। गानों के बैन होने पर अब सिंगर का भी दर्द छलका है। अंकित बालियान ने अब 2 गाने बैन होने पर एतराज जताया है।
हरियाणा छोड़ने पर हो जाएंगे मजबूर, पंजाबी, यूपी या भोजपुरी सॉन्ग पड़ेंगे गाने
अंकित ने सोशल मीडिया पर आकर कहा कि मेरे 250 मिलियन व्यूज वाले गाने के बाद एक और गाना 112-NE बैन कर दिया, जिस पर 10 मिलियन व्यूज थे। इससे होने वाला फाइनेंशियल लॉस कौन भरेगा? ऐसे तो हम हरियाणा छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे। अब पंजाबी, यूपी या भोजपुरी सॉन्ग गाने पड़ेंगे। बता दें कि हरियाणा में अब तक गन कल्चर और हिंसा को बढ़ावा देने वाले 30 से ज्यादा गाने बैन हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा गाने मासूम शर्मा के हैं। इसके अलावा अमित सैनी रोहतकिया, गजेंद्र फोगाट, रैपर ढांडा न्योलीवाला के गाने भी बैन हुए हैं।
ये भी पढ़ें : आज हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, हिसार-अयोध्या फ्लाइट को दिखाएंगे हरी झंडी