Another person from Karnataka in custody in Kamlesh Tiwari murder case: कमलेश तिवारी हत्याकांड में कर्नाटक से एक और युवक हिरासत में

0
422

नई दिल्ली। यूपी के कमलेश तिवारी हत्याकांड में गुजरात और महाराष्ट्र के बाद अब कर्नाटक से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि लखनऊ में दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की हिरासत से बाहर हैं। तिवारी की हत्या में यह पांचवीं गिरफ्तारी है, इस केस में मुख्य आरोपी और दोनों शार्प शूटर शेख अशफाक और पठान मोइनुद्दीन हैं जिनका सुराग अभी तक नहीं लगा है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी कर रही हैं और संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही हैं। इससे पहले सूरत से गिरफ्तार तीन साजिशकर्ताओं ने यूपी पुलिस एसटीएफ ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। खुफिया एजेन्सियों को इस बात के भी पुख्ता सुबूत मिले हैं कि हत्यारों ने पहले कमलेश तिवारी को सूरत में ही मारने का प्लान बनाया था। 18 अक्तूबर को हत्या से करीब 15 दिन पहले सूरत में साजिशकतार्ओं ने अंतिम बैठक की थी जिसमें कमलेश तिवारी को किसी बहाने से सूरत बुलाने को कहा गया था। फिर सूरत में ही उनकी हत्या करने की साजिश थी लेकिन बाद में प्लान बदल दिया गया।