Another person breaks from Corona, now 448 active cases with 60 new cases:एक और व्यक्ति ने कोरोना से तोड़ा दम, 60 नए मामलों के साथ अब 448 एक्टिव केस

0
342

अंबाला सिटी। कोरोना का  प्रकोप अंबाला में जारी है। 4 दिन से लगातार कोरोना से मौत के मामले सामने आ रहे है।  बुधवार को भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी के साथ ही कोरोना से मौत का आंकडा 31 हो गया है। वहीं बुधवार को राहत बस इतनी सी है कि पिछले 6 दिन के मुकाबले थोड़े कम 60 केस सामने आए और पुराने 65 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली और वह डिस्चार्ज कर दिए गए। इससे एक्टिव केसों की संख्या बजाए बढने के कुछ कम होकर 448 हो गई है। वायरस से लडऩे के लिए स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर नागरिकों के सैंपल टेस्ट कर रहा है।
55 वर्षीय व्यक्ति ने तोड़ा दम
अंबाला में कोरोना से नारायणगढ़ का 55 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। उनकी मौत हो गई। वह शुगर की बिमारी से ग्रस्त थे और उन्हें सांस लेने में प्राब्लम हो रही थी। इसी के साथ चौथे दिन अंबाला में 6वीं मौत कोरोना से सामने आई है। इसी के साथ अब तक 31 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सीएमओं डॉ. कुलदीप का कहना है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई। वह जब अस्पताल लाए गए तब उन्हें सांस लेने मेंं परेशानी हो रही थी। इसके चलते उनका सैंपल लेकर मुलाना मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।  वहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद पूरे एतिहात के संग उनका संस्कार भी करवा दिया गया। बाद में रिर्पोर्ट आयी वह पाजीटिव थी।
65 मरीज हुए डिस्चार्ज
कोरोना संक्रमण के मामले में देखा जाए तो अंबाला में रिकवरी रेट बेहत्तर हालात में है।  बुधवार को 65 मरीजों ने वायरस से जंग जीती और ठीक होकर अपने घर चले गए। अब तक 2 हजार 880 लोग यह जंग जीत चुके हैं। अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 448 रह गई है।
29 नए मरीज शहर से मिले
कोरोना संक्रमण के जो नए केस बुधवार को मिले हैं उसमें सबसे ज्यादा 29 संक्रमित मरीज अंबाला शहर से मिले हैं। इसके बाद कैंट से 19 मरीज, 7 मरीज चौड़मस्तपुर, 1 केस शहजादपुर और 3 मुलाना से मिले हैं। जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 3359 हो गई है।
इन-इन इलाकों से मिले संक्रमित
60 आए नए केसों में से  अंबाला शहर के कबीर नगर से 1, पटेल रोड, प्रेम नगर, सेक्टर-8, न्यू माडल कॉलोनी से भी एक-एक मरीज सामने आए है। इसी तरह  1 कंच घर, 1 जग्गी कॉलोनी,  एक कलाज माजरी, एक बलदेव नगर, 6 दर्जियां वाला चौक, 1 सेक्टर-9, 1 कोतवाली बाजार, 4 नॉवल्टी चौक, 1 रेस कोर्स अंबाला कैंट, 1 गांधी बस्ती,  2 ट्रिब्यून कॉलोनी, 1 दलीप गढ़, 4 बीसी बाजार, 1 तोपखाना परेड, 1 शाहपुर, 1 गोविदं नगर, 1 न्यू दयाल बाग,  1 महेश नगर, 1 पीडब्लयूडी कॉलोनी अंबाला कैंट, 1 मिजार्पुर, 2 दुर्गा नगर, एक केसरी मुलाना, 2 समलेहड़ी मुलाना समेत अन्य इलाकों से कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आए है।
अंबाला में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है । आज  60 नए केस सामने आए है और 65 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए है। कोरोना से बचाव के लिए कोरोना के सिम्टम दिखने पर तुरंत कोरोना का टेस्ट करवाएं।
डा. कुलदीप सिंह, सीमएओ अंबाला