Punjab News:श्री मुक्तसर साहिब से एक और अहम आरोपी को गिरफ्तार किया, दो पिस्तौल बरामद

0
73
श्री मुक्तसर साहिब से एक और अहम आरोपी को गिरफ्तार किया, दो पिस्तौल बरामद
श्री मुक्तसर साहिब से एक और अहम आरोपी को गिरफ्तार किया, दो पिस्तौल बरामद

चंडीगढ़/बठिंडा(आज समाज)। पंजाब को अपराधमुक्त राज्य बनाने के मद्देनजर चल रही मुहिम के दौरान काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) बठिंडा ने श्री मुक्तसर साहिब पुलिस के साथ मिलकर, फिरोजÞपुर तीसरे हत्या कांड में शामिल एक और अहम आरोपी लवजीत सिंह उर्फ ला•ाा निवासी मुक्तसर साहिब को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने शनिवार को यहां दी। यह कार्रवाई, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा 31 जुलाई, 2024 को फिरोजपुर में हुई तीन ताजा हत्याओं को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड सुनील •ांडारी उर्फÞ नाटा समेत पांच व्यक्तियों की गिरफ्तारी के बाद अमल में लाई गई है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी लवजीत सिंह, जो कि गैंगस्टर सुनील •ांडारी उर्फ नाटा का मुख्य साथी है, ने हत्या के बाद उसे और उसके साथियों को शरण दी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने गिरफ्तार आरोपी लवजीत ला•ाा के कब्जे से दो पिस्तौल—एक .30 बोर का पिस्तौल और एक .32 बोर का पिस्तौल—सहित चार जिंदा कारतूस •ाी बरामद किए हैं। डीजीपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने इस मामले को सुलझाने के लिए पेशेवर और वैज्ञानिक तरीके से जांच की। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगली और पिछली कड़ी की जांच जारी है।

आॅपरेशन के विवरण साझा करते हुए एआईजी सीआई बठिंडा अवनीत कौर सिद्धू ने बताया कि पुलिस टीमों को गांव खाने की ढाब और गांव ईना खेड़ा में संदिग्ध व्यक्ति की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा कि इस पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए, सीआईए बठिंडा की पुलिस टीमों ने श्री मुक्तसर साहिब पुलिस के साथ मिलकर आरोपी लवजीत सिंह को गांव ईना खेड़ा के सूए के पुल के पास गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब, तुषार गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में एफआईआर थाना सदर मलोट श्री मुक्तसर साहिब में केस दर्ज किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि पिछले आपराधिक रिकार्ड के अनुसार गिरफ्तार आरोपी लवजीत सिंह एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक मामले का सामना कर रहा था और सितंबर 2023 में फरीदकोट जेल से बाहर आया था।

  • TAGS
  • No tags found for this post.