Haryana News: हरियाणा कांग्रेस के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई , 30 बड़े नेताओं सहित सैकड़ों लोगों ने थामा पार्टी का दामन

0
114
हरियाणा कांग्रेस के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई
हरियाणा कांग्रेस के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई

Haryana News,(आज समाज),चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में शून्य से 5 सीटों का सफर तय करने वाली हरियाणा कांग्रेस के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस में 30 बड़े नेताओं के साथ सैकड़ों पदाधिकारियों की ज्वाइनिंग ने पार्टी के कुनबे को और अधिक मजबूती दी है. पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा की उपस्थिति में इन लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है.

इन बड़े नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

2019 के विधानसभा चुनाव में जगाधरी से बहुजन समाज पार्टी (BSP) की टिकट पर चुनाव लड़कर करीब 50 हजार वोट हासिल करने वाले आदर्श पाल सिंह, हरियाणा के पूर्व DGP केपी सिंह के भाई और 2019 में पंचकूला से JJP प्रत्याशी रहें अजय गौतम सहित बीजेपी, JJP, आईएनएलडी के कई पदाधिकारी, पूर्व सरपंच, पूर्व पार्षद एवं कई नेताओं ने कांग्रेस पार्टी में ज्वाइनिंग की है.

ये नेता भी कांग्रेस में हुए शामिल

महेंद्र शर्मा (महासचिव, JJP), पप्पू राम ओड़ (INLD & JJP हलका प्रधान SC सेल), मदनलाल चौहान (जिला उपप्रधान SC सेल, हिसार JJP), सुनील पूर्व सरपंच बिचपड़ी (BJP) जोगेंद्र जांगड़ा (BJP), विनोद धवन (JJP), गुलाब सिंह (लोकसभा उपाध्यक्ष, AAP), लखविन्द्र सिंह लक्खा (जिला उपाध्यक्ष, AAP), रोशनलाल पासी (अध्यक्ष, अखिल भारतीय पासी समाज हरियाणा) व सतपाल पासी (सीनियर उपाध्यक्ष, पासी एकता समिति करनाल) कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए.

इनके अलावा प्रकाश वीर (अध्यक्ष, कोरी समाज करनाल), बिल्लू (अध्यक्ष, भट्ट समाज करनाल), रविन्द्र सिंह यादव (सचिव, JJP पंचकूला), शीशपाल सैन (सचिन, JJP पंचकुला), जसवंत राणा और महेंद्र सिंह (जिला प्रधान, AAP) सहित किसान संगठनों से जुड़े लोग व अन्य कई पूर्व पार्षदों व पूर्व सरपंचों ने कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की है.

विधानसभा चुनाव में दिखेगी असली फिल्म

प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने सभी नेताओं का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी को पार्टी में उचित मान- सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे तो महज ट्रेलर थे, असली फिल्म तो विधानसभा चुनाव में दिखेगी. कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.