प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय जगाधरी में एन.एस.एस., यूथ रेडक्रास एवं एन.सी.सी. यूनिट द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कालेज प्राचार्य डा. पी.के.बाजपेयी द्वारा की गई। डा. बाजपेयी ने बताया कि सुख एव स्वस्थ जीवन का एकमात्र उपाय प्रकृति को हरा भरा रखना है इसी उद्देश्य के साथ आज महाविद्यालय में पौधारोपण अभियान चलाया गया। डा. बाजपेयी ने बताया कि महाविद्यालय ने अपने पचास साल पूरे होने की खुशी में 20 पौधे लगाकर महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की।
एन.एस.एस. यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डा. विजय चावला ने बताया कि केवल वृक्ष ही है जो न हमें केवल स्वच्छ वायु प्रदान करते है अपितु पर्यावरण को हरा भरा रखते हुए हमें खुशहाली प्रदान करते है। डा. चावला ने बताया कि वृक्षों की असली कीमत का अहसास हमें कोरोना काल में हुआ जिसमें लोगों को लाखों रुपएं खर्च करने के बावजूद भी आक्सीजन सिलैंडर लेने में बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ा।
कार्यक्रम अधिकारी डा. सीमा गुप्ता ने बताया कि हमें जब कभी भी अवसर मिले चाहे जन्मदिन हो, विवाह हो, सालगिरह हो इत्यादि हर मौके पर पौधारोपण करना चाहिए। पौधारोपण से बड़ी यादगार इस दुनिया में कुछ भी नही है।
एन.सी.सी. यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी लेप्टीनेट अनिल ने बताया वो हर मौके पर जब भी किसी केडेटस का जन्मदिन होता है या कोई भी खुशी का अवसर होता है वे उनसे एक वृक्ष अवश्य लगवाते है साथ ही साथ उस पौधे की रख रखाव की जिम्मेदारी भी उसी केडेटस की होती है । लेप्टीनेट अनिल ने बताया कि पौधारोपण करना जितना ज्यादा जरूरी है उससे कई ज्यादा महत्वपूर्ण उसका ध्यान रखना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डा. बहादुर सिंह, प्रो. अशोक अग्रवाल, माली साई सरण का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.