तीन कृषि कानूनों के विरोध में लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी है और आज किसान दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च कर रहे हैं और इसी बीच सोनीपत सिंघु बॉर्डर से एक दुख भरी खबर निकल कर सामने आ रही है  के गांव मदीना के रहने वाले 47 साल के किसान की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समानता में भिजवा दिया और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

वीओ- 1 3 कृषि की वापसी की मांग को लेकर देशभर का किसान दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं और इन दिनों से किसानों की मौत की खबरें लगातार आ रही है सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर आज फिर एक किसान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई मृतक किसान सोनीपत के  गांव मदीना का रहने वाला राजेश था, और पिछले कई दिनों से सिंधु बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में धरने पर बैठा था और आज खाना खाते समय उसके सीने में दर्द हुआ, और उसकी मौत हो गई , मृतक के भाई सतीश ने बताया कि राजेश शुरुआत से ही सिंघु बॉर्डर पर धरने पर बैठा था और सुबह जब यह खाना खा रहा था तो इसके सीने में दर्द हुआ और हृदयाघात से इसकी मौत हो गई। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर हार्टअटैक से किसान की ओर मौत हो गई है मृतक किसान राजेश गांव मदीना का रहने वाला था उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया और आगामी कार्रवाई की जा रही है।