खराब नीतियों के चलते आप सरकार ने डीटीसी को घाटे में पहुंचाया : सीएम

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : 27 मार्च को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की समय सीमा में दो दिन का इजाफा किया था। पहले यह शुक्रवार को समाप्त हो रहा था लेकिन अब सोमवार व मंगलवार को भी विधानसभा की कार्यवाही होगी। दूसरी तरफ दिल्ली सीएम ने यह ऐलान कर दिया है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी से संबंधित एक और कैग रिपोर्ट वे एक अप्रैल को विधानसभा में पेश करेंगी। यह कैग रिपोर्ट डीटीसी से संबंधित है।

शुक्रवार को विधानसभा में हुई थी डीटीसी पर चर्चा

ज्ञात रहे कि बजट पर चर्चा के दौरान विधानसभा में डीटीसी की कैग रिपोर्ट को लेकर चर्चा हुई। जहां सदन में मंत्री और भाजपा विधायक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि डीटीसी को लेकर आई कैग की रिपोर्ट में काफी भ्रष्टाचार का पता चला है। हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि इस मामले पर कारवाई हो। पेज नंबर 5 और 6 को ध्यान से देखा जाए। वहीं यह भी मांग की गई की एक और दो अप्रैल को दिल्ली विधानसभा दोपहर दो बजे से शाम 6 बजे तक हो।

सीएम ने आप सरकार पर यह आरोप लगाए

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि दिल्ली की जरूरत को पूरा करने वाली डीटीसी को घाटे में पहुंचा दिया। पिछली सरकार ने डीटीसी को बहुत ही बुरी स्थिति में पहुंचा दिया। पुरानी सरकार में काम करने का कोई मंशा नहीं थी। दिल्ली में 814 रूट बनते थे। उसे पर बस नहीं चलाते थे। केवल 400 कुछ रूट पर बसें चली।

इस तरह सरकार ने डीटीसी को घाटा पहुंचाया

सीएम रेखा ने कहा कि 668 करोड़ का नुकसान खराब हुई बसों को ठीक न करने के कारण हुआ। बसों को खरीदने के लिए केंद्र सरकार से मिले 233 करोड़ मिले उसका इस्तेमाल नहीं किया। 2015 के मुकाबले 2025 बसे काफी कम हो गई। दो एजेंसी काम करती हैं। डीटीसी और डिम्स संचालन करती हैं। इसमें 50 फीसदी हिस्सा निजी हाथों में था। 95 करोड़ का शेयर मूल्य था। उसे पिछली सरकार ने 10 करोड़ में बेच दिया सरकार ने अब सब अपने हाथ में ले लिया है।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : पुलिस के लिए परेशानी बन रहे अवैध बांग्लादेशी