रोहतक : रेल यात्रियों को एक और बड़ी सौगात, अगरतला से भी जुड़ेगा रोहतक, सीधी शुरू होगी रेल यात्रा

0
310

संजीव कुमार, रोहतक :
रेल यात्रियों को एक और बड़ी सौगात मिली है। अब रोहतक से कानपुर, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्य (बनारस) पटना होते हुए अगरतला तक सीधी रेल यात्रा शुरू होगी और वापसी में यही रेल प्रत्येक वीरवार को अगरतला से यह ट्रेन चलेगी और रोहतक पहुंचेगी। इस रूट पर रेल शुरू करना यात्रियों की पुरानी मांग की, जिससे भाजपा सांसद डा. अरविंद शर्मा के अथक प्रयास से पूरा किया गया है।
सोमवार को डा. अरविंद शर्मा रात्रि पौने दस बजे रेलगाडी को हरी झंडी दिखाएंगे। सांसद ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में भी शिरक्त की और कहा कि आज पूरा देश हर मोर्चे पर मजबूती के साथ खड़ा है और यह सब प्रधानमंत्री के प्रयास से ही संभव हो पाया है। रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि इस रूट पर ट्रेन की मांग को लेकर केन्द्रीय रेल मंत्री व अधिकारियों से चर्चा की थी, जिससे अब पूरा कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियों से हर वर्ग खुश है और देश लगातार विश्व पटल की और अग्रसर है। सांसद ने कहा कि किसानों के हितों के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है।