Another big gift for Delhiites, Kejriwal also waived outstanding water bills: दिल्लीवालों एक और बड़ी सौगात, केजरीवाल ने पानी के बकाया बिल भी किए माफ

0
296

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता पर मेहबान हैं। दिल्लीवालों को उन्होंने चुनावों से पहले बहुत बड़ी सौगात दी है। उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के उपभोक्ताओं का अब तक का सारा बकाया बिल माफ करने की घोषणा की है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज कहा कि वह जल बोर्ड के रिकॉर्ड को साफ करने के लिए बकाया राशि माफ करने की योजना की घोषणा कर रहे हैं। इनमें से कुछ बकाया उपभोक्ताओं के कारण है, लेकिन कुछ गलत बिलिंग के कारण भी हैं। केजरीवाल कहा कि दिल्ली के लोगों को मुख्यधारा में शामिल होने और पानी के मीटर लगाने का खुला निमंत्रण है। उन्होंने कहा कि वो उपभोक्ता जिन्होंने 30 नवंबर से पहले मीटर लगाए हैं, उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार, घरेलू उपभोक्ता पर कुल 2500 करोड़ और कमर्शियल पर 1500 करोड़ का बकाया है। अरविंद केजरीवाल का दावा है कि इस स्कीम से सरकार को 600 करोड़ का फायदा होगा। इस योजना के तहत लेट पेमेंट सरचार्ज 31 मार्च तक का पूरा माफ होगा। लेकिन मूल बिल पर कॉलोनी की कैटेगिरी के हिसाब से छूट मिलेगी।