नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
अपहरण की सूचना पर अपहरणकर्ताओं का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने के मामले में सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने एक ओर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान मोहित वासी दिनोद भिवानी के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपित नवीन वासी दिनोद भिवानी को पहले गिरफ्तार किया था। जिसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपित से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी बरामद की है। सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने आरोपित से उसके साथियों के बारे में पूछताछ करते हुए एक ओर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपितों को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दरअसल थाना कनीना की पुलिस टीम को 22 जुलाई 2021 को रात के समय डायल 112 गाड़ी से सूचना मिली थी कि गांव बवानिया से तीन-चार लड़के स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में एक लड़के को उठा कर ले गए हैं। पुलिस टीम ने अपहरणकर्ताओं का पीछा किया, पीछा करते हुए पुलिस टीम महेंद्रगढ़ पुराने गर्ल्स कॉलेज के पास पहुंची तो वहां पर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी खड़ी थी। जिसे चैक करने के लिए थाना प्रबंधक उमर मोहम्मद उतरकर गाड़ी की तरफ चला तो डिजायर गाड़ी में बैठे युवक ने कहा कि पुलिस आ गई है, इनको सीधी टक्कर मारकर जान से मार दे। स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के चालक ने जान से मारने की नियत से थाना प्रबंधक को टक्कर मारी और पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मारकर मौके से फरार हो गए।
आरोपितों के खिलाफ थाना शहर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम द्वारा दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनसे पूछताछ कर आज न्यायालय में पेश किया गया, आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा कार्ड बनाने में जिला महेंद्रगढ़ पहले स्थान पर
ये भी पढ़ें : मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…