नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सतनाली क्षेत्र में आपसी रंजिश में एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। सीआईए की टीम ने पूछताछ में पता लगाया कि बारात में आपस में हुई कहासुनी और हाथापाई को लेकर रंजिश रखते हुए आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपितों ने शादी में हुई कहासुनी और हाथापाई को लेकर दिया था वारदात को अंजाम
बीती दिनांक 4 नवंबर 2022 को शादी में खाने को लेकर आपस में हुई कहासुनी को लेकर हाथापाई हो गई थी, इस बात की रंजिश रखते हुए आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपित की पहचान अनिल उर्फ अनु वासी खुंदरोठ की ढाणी विजयनगर जिला अलवर राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस मामले में पहले सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने दो आरोपितों विरेंद्र उर्फ कालिया वासी सतनाली और संजय वासी सतनाली को गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ में वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई गाड़ी, हाथ में पहनने वाला कड़ा और एक डंडा बरामद किया गया था।
गांव बलाना सूरज स्कूल के पास ले जाकर डंडों से मारी चोटें
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमंत उर्फ हिमांशु वासी सतनाली ने थाना सतनाली में शिकायत दर्ज कराई कि वह बीती 4 नवंबर को सतनाली से गांव इसराना कनीना में बारात में गया था। वहां पर संजय वासी सतनाली के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। उसने बताया कि वह 9 नवंबर को वह अपने ताऊ के लड़के की दुकान पर गया हुआ था। बारात में हुए झगड़े की रंजिश रखते हुए संजय व कालिया वासी सतनाली और अन्य 2-3 अज्ञात व्यक्ति गाड़ी में आए और उसके साथ मारपीट करने लगे।
जान बचाने के लिए वह भागने लगा तो आरोपितों ने उसका अपहरण कर गाड़ी में डाल लिया और सतनाली महेंद्रगढ़ रोड़ पर ले गए। गाड़ी में कालिया ने हाथ में पहने हुए कड़े से चोटें मारी और गांव बलाना सूरज स्कूल के पास ले जाकर डंडों से चोटें मारी। शिकायतकर्ता ने नामजद और अज्ञात के खिलाफ अपहरण और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने अब तक तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें :जायलो गाड़ी की टक्कर से 7 वर्षीय बच्ची की मौत
ये भी पढ़ें : हकेवि की समकुलपति प्रोफेसर सुषमा यादव सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान से सम्मानित
ये भी पढ़ें : तीन जिला पार्षदों सहित क्षेत्र के कई लोग जेजेपी में शामिल
Connect With Us: Twitter Facebook