Annual Sports Competition : जिनवाणी विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन 

0
246
Annual Sports Competition
Aaj Samaj (आज समाज),Annual Sports Competition,पानीपत : जिनवाणी विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्ले वे से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जैन स्कूल समिति के प्रबंधक संजीव जैन व उप प्रबंधक दिनेश जैन ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने जलती मशाल से साबित किया कि हमें भी अपने जीवन में इसी मशाल की भांति जलकर आगे बढ़ना है। स्कूल प्रधानाचार्य नीलम गक्खड़ ने बच्चों को जीवन में खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में होना अति आवश्यक है, इससे हमारी सोच सकारात्मक बनती है और हमें टीमवर्क में काम करने का अनुभव होता है। हर बच्चे के जीवन में खेलों की भावना का होना अति आवश्यक है। खेल में हार और जीत दो पहलू है, किसी भी खिलाड़ी को हार जाने पर निराश नहीं होना चाहिए,  बल्कि उस हार से कुछ अनुभव लेना चाहिए। बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मेडल वितरित किए गए और उन्हें आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

Connect With Us: Twitter Facebook