Aaj Samaj (आज समाज),Annual sports competition in Piet,पानीपत : पाइट कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से खेल विभाग के निदेशक डॉ. राजेश सोबती मुख्य अतिथि एवं एसडी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. केएस ढिल्लो विशिष्‍ट अतिथि रहे। डॉ.राजेश सोबती ने कहा कि खेल से हमारा शारीरिक ही नहीं, मानसिक विकास भी होता है। खेल में करिअर की संभावनाएं हैं। खेलों में भी आगे आना चाहिए। प्रतियोगिता में लड़को में चार स्‍वर्ण पदक के साथ सोमदत्त व लड़कियों में तीन स्‍वर्ण पदक के साथ पायल बेस्‍ट एथलीट चुने गए। लड़कों की 100 मीटर दौड़ में सोमदत्त प्रथम, राहुल मोर द्वितीय तथा विनीत तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में सोमदत्त प्रथम, राहुल मोर द्वितीय तथा अनुभव तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में सोमदत्त प्रथम, राहुल मोर द्वितीय तथा हरीश तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में निशांत प्रथम, हर्ष द्वितीय तथा राहुल तृतीय स्थान पर रहे। लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में अन्नू प्रथम, विशाखा द्वितीय तथा हिमानी तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में पायल प्रथम, अन्नू द्वितीय तथा विशाखा तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में पायल प्रथम, विशाखा द्वितीय तथा भूमिका तृतीय स्थान पर रही।  कॉलेज के चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल, निदेशक डॉ.जेएस सैनी, डीन डॉ.बीबी शर्मा, खेल अधिकारी डॉ. बजरंग राणा मौजूद रहे।