Aaj Samaj (आज समाज),ITI Panipat,पानीपत: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत में कौशल दीक्षांत समारोह का सफल आयोजन किया गया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि कारपेट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के उप प्रधान धर्मवीर सिंह आर्य व अनिल मित्तल ने आयोजन का शुभारंभ दीप जलाकर किया और और परीक्षा मे मेरिट आने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण करके सम्मानित किया। रंजना शर्मा द्वारा मुख्य अतिथियों को धन्यवाद एवं स्वागत करने उपरांत आईटीआई की गतिविधियों का वर्णन किया एवं संस्थान के बेस्ट ट्रेनर अवार्ड देते हुए अनुदेशकों को भी सम्मानित किया गया जिससे प्रशिक्षण की गुणवत्तापूर्ण सुधार मिले।
2023 के पास आउटर प्रशिशुओ को भी किट देकर सम्मानित किया गया
अप्रेंटिसशिप में रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने के लिए 2023 के पास आउटर प्रशिशुओ को भी किट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ एवं बच्चों द्वारा अनुशासन और धैर्य का उदाहरण देते हुए प्रोग्राम को सफल बनाने में सभी स्टाफ मेंबर्स का भी सहयोग रहा। मित्तल ने अपने भाषण के दौरान बताया कि भविष्य के प्रति सचेत और मेहनत करने वाले ही आगे बढ़कर मंजिल को हासिल कर सकते हैं ना केवल पैसों के दम से अपने भाषण के दौरान उन्होंने अब्दुल कलाम का उदाहरण भी रखा, जिन्होंने बहुत ही कम संसाधन के कारण अपनी मंजिल को प्राप्त करने में जी तोड़ मेहनत की।
संस्थान प्रत्येक प्रशिक्षु को रोजगार उपलब्द करवाने के लिए वचनब्ध है
इसी प्रकार से नरेंद्र मोदी का भी उदाहरण दिया कि यह सभी सफल लोग एक ही दिन में सफल नहीं हुए हैं, बल्कि उनके जीत के पीछे उनके अनन्त लगन थी, इसी के साथ आये हुए अतिथियों आर्य व मित्तल का धन्यवाद किया कि उन्होंने टैक्सटाइल एंड वेट् प्रोसेसिंग ट्रेड हेतु गेस्ट ट्रेनर प्रोवाइड करने के लिए आश्वासन दिया एवं छात्रों को इंडस्ट्री विजिट के द्वारा भी प्रैक्टिकल करवाने के लिए आमंत्रित किया। मौके पर कृपाल, अशोक, वीरेंद्र द्वारा फूल माला पहनाकर अतिथिगण का स्वागत एवं धन्यवाद किया गया। डॉ कृष्ण कुमार प्रधानाचार्य कम जिला नोडल अधिकारी ने अतिथि गण का स्वागत एवं धन्यवाद करते हुए उन्हें अपना कीमती समय और मार्गदर्शन देने के बारे में धन्यवाद करते हुए पास आउटर ट्रेनीज को लगन और मेहनत से और आगे बढ़ने व जीवन का उद्देश्य पूरे करने का आशीर्वाद भी दिया व राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रत्येक प्रशिक्षु को रोजगार उपलब्द करवाने के लिए वचनब्ध है।