Aaj Samaj (आज समाज), IB PG. College Panipat, पानीपत: स्थानीय आईबी पीजी. महाविद्यालय के एनसीसी के कैडेट्स ने एनुअल एनसीसी फेस्ट में हिस्सा लिया। यह महोत्सव 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक सोनीपत के जीवीएम गर्ल्स कॉलेज में आयोजित किया गया।
इसमें पुरे सोनीपत तथा पानीपत जिले के महाविद्यालयों की एनसीसी की टीम ने हिस्सा लिया। इस महोत्सव में आई. बी. पी.जी. महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 पदक जीते। महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ.राजेश कुमार ने बताया कि हमारे कैडेट्स ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में 03 गोल्ड, 11 सिल्वर तथा 1 ब्रांज मेडल जीता है |
डॉ. राजेश ने बताया कि हमारी एक कैडेट अंजली ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में 03 गोल्ड तथा 1 सिल्वर जीतकर बेस्ट प्रदर्शन किया। इस प्रकार जीतकर महाविद्यालय पहुंचने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विजेता कैडेट्स को सम्मानित किया तथा कैडेट्स तथा लेफ्टिनेंट राजेश को बधाई दी। इस अवसर पर अन्य प्राध्यापक तथा नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा।
- Arya Bal Bharti: 17 अप्रैल को गांव सिवाह में जनसभा को संबोधित करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री : रणदीप आर्य
- Haryana Lok Sabha Elections : कांग्रेस चुनाव प्रचार में भाजपा से पिछड़ी, उप चुनाव का कार्यालय खुला
Connect With Us : Twitter Facebook