पार्षद के साथ मिलकर सेक्टर-6 की लंबित समस्याओं का करवाएंगे निदान : सतीश गोयल

0
228
Annual meeting of Urban State Sector-6 Welfare Association organized
Annual meeting of Urban State Sector-6 Welfare Association organized
  • अर्बन स्टेट सेक्टर-6 वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक बैठक आयोजित
    प्रवीण वालिया, करनाल :
    आज सेक्टर-6 के कम्युनिटी सेंटर में अर्बन स्टेट, सेक्टर-6 वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री ललित सेठ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कैशियर राजकिशन सैनी ने पूरे साल के अकाउंट बारे जानकारी दी ।

पूर्व प्रधान ठाकुर सपट्टर सिंह को भी पुष्प और शॉल देकर कियासम्मानित

मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद श्रीमती मेघा भंडारी ने बैठक में शिरकत की एसोसिएशन ने उन्हें पुष्प और शाल देकर सम्मानित किया और साथ ही वरिष्ठ पूर्व प्रधान ठाकुर सपट्टर सिंह को भी पुष्प और शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पार्षद श्रीमती मेघा भंडारी ने एसोसिएशन की सराहना की और एसोसिएशन को अपनी ओर से 11000 रूपए का अनुदान भी दिया। प्रधान सतीश गोयल ने अपनी कार्यकारिणी और एसोसिएशन की ओर से पार्षद मेघा भंडारी का धन्यवाद किया। प्रधान सतीश गोयल ने बताया कि इस वार्षिक सभा में 1 साल की उपलब्धियों के अलावा जो भी सेक्टर की समस्याएं अभी लंबित पड़ी हैं, उन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। और कई मेंबरों ने अपनी समस्याएं भी बताई जिसका जवाब प्रधान सतीश गोयल और पार्षद प्रतिनिधि संकल्प भंडारी ने विस्तार से दिया।

सतीश गोयल ने कहा कि हम पहले भी सेक्टर 6 की प्रोग्रेस के लिए प्रयासरत थे, आगे भी पार्षद के साथ मिलकर सेक्टर की जितनी भी समस्याएं लंबित हैं उन्हें दूर करवाने का पूरा प्रयास करेंगे। अंत में प्रधान सतीश गोयल ने सभी सदस्यों व अतिथियों का इस वार्षिक सभा में पहुंचने पर धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें – अब कंप्यूटर से हो सकेगी दिमाग में हो रही हलचल की जांच: मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनन गुप्ता

यह भी पढ़ें – महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी ने पशु व्यापारियों व ग्रामीणों के साथ की बैठक

यह भी पढ़ें : विकास कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook