St. Mary’s Convent School में वार्षिक समारोह का आयोजन 

0
209
St. Mary's Convent School
St. Mary's Convent School
Aaj Samaj (आज समाज),St. Mary’s Convent School, पानीपत : सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राइमरी स्तर का भव्य वार्षिक समारोह बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह का विषय “क्रिसलिस” अर्थात परिवर्तन रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पानीपत उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया और विशिष्ट अतिथि पानीपत के शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया और वाइस प्रोविंशियल फादर राजेश रहे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत स्कूल बैंड के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ प्रबंधन कमेटी द्वारा मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया। स्कूल प्रबन्धक फादर कार्तिक एबल ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और अभिभावकगण का अपनी मृदुल और सुसंस्कृतनिष्ठ वाणी के द्वारा स्वागत किया और दीपावली की शुभकामनाएं भी दी। बच्चों के द्वारा पौधा देकर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया।

 

St. Mary's Convent School
St. Mary’s Convent School

बच्चों का जोश व उत्साह देखने लायक था

उसके बाद प्रार्थना नृत्य के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में शिक्षा, तकनीकी, मनोरंजन, संस्कृति तथा खेलों में भारत की उपलब्धियों तथा भारतीय विकास की झलक विस्तारपूर्वक दिखाई गई। कार्यक्रम में बच्चों का जोश व उत्साह देखने लायक था। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सर्वगुण संपन्न स्कूल प्रधानाचार्या सिस्टर दीपा सेबेस्टियन ने स्कूल की उपलब्धियां बताते हुए स्कूल रिपोर्ट पर प्रकाश डाला। इसके बाद स्कूल प्रबंधक फादर कार्तिक एवल तथा प्रधानाचार्या सिस्टर दीपा सेबेस्टियन ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त किया।

अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की

मुख्य अतिथि पानीपत उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया और विशिष्ट अतिथियों ने अपने भाषण के द्वारा स्कूल और बच्चों के कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उनको जीवन में आगे बढ़ने तथा मनचाही मंजिल प्राप्त करने की मनोकामना की और स्कूल की भी बढ़-चढ़ कर सराहना की। कार्यक्रम के अंत में स्कूल उपप्रधानाचार्या सिस्टर प्रीमा ने सभी का तहेदिल से धन्यवाद अपनी मधुर वाणी द्वारा किया। कुल मिलाकर कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा और अभिभावकों ने भी खूब आनंद लिया। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रीय गान द्वारा किया गया।