Annual Function Of Arya Samaj Model Town Panipat : वानप्रस्थ के लिए घर का त्याग करने की आवश्यकता नहीं : आचार्य अंकित प्रभाकर

0
321
Annual Function Of Arya Samaj Model Town Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Annual Function Of Arya Samaj Model Town Panipat ,पानीपत : आर्य समाज मॉडल टाउन पानीपत के वार्षिक अधिवेशन के चतुर्थ दिवस पर सप्तम बैठक में आचार्य अंकित प्रभाकर जी ने सत्यार्थ प्रकाश के पंचम समुल्लास का व्याख्यान करते हुए  कहा कि गृहस्थ का पालन पूर्ण करके वानप्रस्थ भी अवश्य अपनायें उसके लिए घर छोड़ने की आवश्यकता नहीं है। व्यक्ति के लिए परिवार बदलना समय की आवश्यकता होती है, प्रौढ़ अवस्था अपने हम उम्र के साथ वालों के साथ रह कर सहजता अनुभव करता है। इसलिए आवश्यक हो जाता है कि किसी संस्था के साथ जुड़ कर सामाजिक, आध्यात्मिक संस्था को अपना परिवार बना सकता है।

वरिष्ठ लोगों को बौद्धिक खेल खिलाएं

आर्य समाज में सुबह-शाम रह कर सेवा, समर्पण और सहयोग की नीति पर वानप्रस्थ का पालन कर सकता है। सायं को राज कुमार शास्त्री ने इस सत्र में वरिष्ठ लोगों को बौद्धिक खेल खिलाएं जिससे उनके चेहरे खिल उठे। मंत्री चंद्र मोहन गुलाटी ने मंच संचालन करते हुए कहा कि यदि वरिष्ठ सदस्य अपने आप को घर के अंदर बंद कर लेंगे तो वो बीमारियों को निमंत्रण होगा इसलिए चाहिए कि प्रतिदिन आर्य समाज में आ कर किसी न किसी प्रकार का दायित्व ले लें व स्वयं को व्यस्त रखें। इस अवसर पर प्रधान शशि कांत चढ़ा, रमेश बजाज, रवि अहलावत, राजेश चुग, इन्द्र मोहन आहूजा/गुलाटी, दीपांशु कटारिया,अनिल आर्य, ओम प्रकाश डावर, शक्ति ठकराल, आशीष दुहन तथा सुमित्रा अहलावत, गुलशन नंदा, ईश्वर चौधरी, बीरमती, सुमेधा गुलाटी, विदुषी, सुदर्शन आर्य, आशा, रेणु ठकराल, ज्योति ठकराल/कटारिया आदि उपस्थित रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook