Annual Festival ‘Udaan-2024’ : सदानंद बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव ‘उड़ान-2024’ आयोजन

0
281
Annual Festival 'Udaan-2024'
  • स्कूल के 51 वर्ष पूरे होने की खुशी में प्री-नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां 
Aaj Samaj (आज समाज),Annual Festival ‘Udaan-2024’, पानीपत : किशनपुरा स्थित सदानंद बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 51 वर्ष पूरे होने की खुशी में वार्षिकोत्सव ‘उड़ान-2024’ का धूमधाम से आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस दौरान प्री-नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ललित गोयल डायरेक्टर ऑफ एल के होंडा, डिस्ट्रिक्ट टास्क फ़ोर्स पानीपत, जिला संपर्क प्रमुख आरएसएस ने शिरकत की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजरूप कुंडू, नफे सिंह ने की। विक्टर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विक्रम गांधी विशिष्ट अतिथि रहे। चेयरमैन राकेश सैनी व प्रधानाचार्या सुधा आर्या ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
Annual Festival 'Udaan-2024'

51 वर्ष पहले रखी थी इस विद्या के मंदिर की नींव 

स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा आर्या ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 51 वर्ष पूर्व इस विद्या के मंदिर की शुरुआत की गई थी, जो शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी कदम था। वर्तमान समय में शिक्षा के बिना जीवन संभव नहीं है। यदि जीवन को सरल एवं सुगम बनाना है तो शिक्षा बहुत जरूरी है। जो मेहनत के बिना संभव नहीं है। अच्छी शिक्षा के बिना तरक्की व विकास संभव नहीं है। इसलिए विद्यार्थी जीवन में शिक्षा को महत्व देना चाहिए। तभी हम अपने जीवन सुगम बना सकते हैं। प्रधानाचार्या सुधा आर्या ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें मुख्य रूप से हरियाणवी, पंजाबी, राजस्थानी लोक संस्कृति से जुड़े नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे। शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य ने भी खूब वाहवाही बटौरी। इसके साथ ही छात्रों द्वारा योगा गतिविधियां भी प्रस्तुत की गई।
Annual Festival 'Udaan-2024'

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत किया

वहीं विद्यार्थियों द्वारा कुछ ज्वलंत मुद्दों महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ, आदि विषयों पर नाटिकाएं प्रस्तुत की गई। छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत कविताओं, नृत्यों पानी बचाओ, चंदा पे झंडा, संडे फनडे, छोटी छोटी बार्बीज ने मन मोह लिया। समारोह के अंत में श्री राम जी के अयोध्या आगमन पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि ललित गोयल, डायरेक्टर राकेश कुमार सैनी, प्रिंसिपल सुधा आर्य द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही दसवीं और बारहवीं कक्षा में मेरिट लेने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को भी सम्मानित किया। मंच का संचालन चिराग छाबड़ा और सोनिया कटारिया ने किया। इस मौके पर विद्यार्थी, अभिभावक एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
Annual Festival 'Udaan-2024'