भक्ति ही मोक्ष का साधन है : रुक्मणी देवी दासी Annual Festival of Shri Bajrang Bhawan Temple

0
392
Annual Festival of Shri Bajrang Bhawan Temple
Annual Festival of Shri Bajrang Bhawan Temple

मनोज वर्मा, कैथल:
Annual Festival of Shri Bajrang Bhawan Temple : श्री बजरंग भवन मंदिर के वार्षिक उत्सव के 4 दिवसीय समारोह में सोमवार को समापन सत्संग संकीर्तन के बाद भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। कोरोना पाबन्दियों के चलते पिछले 2 साल से मंदिर का सालाना आयोजन नहीं हो पाया था। इस कारण हर कोई सत्संग संकीर्तन का श्रवण कर भंडारा प्रसाद पाने के लिए उत्साहित दिखा।

ये भी पढ़ें :  हरियाणा प्रगति रैली रोहतक के विकास में एक नई गाथा लिखेगी Haryana Pragati Rally

भगवान प्रीति के अनुभव को ही मानते है मोक्ष (Annual Festival of Shri Bajrang Bhawan Temple)

इस अवसर पर कथाव्यास निष्ठावती रुक्मणी देवी दासी द्वारा अपने आशीर्वचनों से भक्तों को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने अपने आशीर्वचनों में भक्तों को कहा कि, भक्ति ही मोक्ष का साधन है, वस्तुत: भगवान प्रीति के अनुभव को ही वे मोक्ष मानते है। हमें मनुष्य जीवन बहुत दुर्लभता से प्राप्त हुआ है। (Latest Kaithal News) हमें मनुष्य जीवन को एक अवसर मानना चाहिए जो परम् पिता परमात्मा ने दिया है। हम यह अवसर सदुपयोग कर सफल भी बना सकते है।

इस अवसर पर ये सभी रहे मौजूद (Annual Festival of Shri Bajrang Bhawan Temple)

इस अवसर पर प्रधान तुलसी दास सचदेवा,सुरेंद्र गुगनानी,बिशम्बर नाथ इशपुनानी,ओम प्रकाश कपूर,रंजीत अरोड़ा,पंडित भरत शर्मा,पंडित ललित शर्मा,वरुण सुखिजा,डा मदन, सुषम कपूर,मंजु मदान,नेहा सुखिजा,दीक्षा रानी,चंद्र कांता,आशा रानी,सरोज खुराना,नीलम रानी,गुलशन थरेजा,प्रांजल थरेजा,कमल शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : सिख नैशनल कालेज का विद्यार्थी प्रभसिमरन बीए- फर्स्ट सेमेस्टर में रहा प्रथम Sikh National College student Prabhsimran

ये भी पढ़ें : नवीन जयहिंद ने रोहतक की जमीन पर कब्जा छोड़ने की सरकार को दी खुली चेतावनी Naveen Jaihind

Connect With Us: Twitter Facebook