गांव मालड़ा में बड़े हर्षोल्लास के साथ लगा बाबा सदाराम व बाबा खेमचंद दास का वार्षिक मेला

0
191
Annual fair of Baba Sadaram and Baba Khemchand Das
Annual fair of Baba Sadaram and Baba Khemchand Das
  • दुल्हंडी के दिन मेला अवसर पर हुई विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं
  • खेलकूद प्रतियोगिताओं में पूर्व जिला प्रमुख व स्थानीय विधायक ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ के गांव मालड़ा स्थित बाबा सदाराम व बाबा खेमचंद दास का वार्षिक मेला धुल्हंडी के दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ लगा। श्रद्धालुओं ने मध्य रात्रि से ही बाबा की समाधि स्थल पर धरंडी व शक्कर का प्रसाद चढ़ा कर मथ्था टेक मन्नतें मांगी। सुबह मंदिर परिसर में हवन का आयोजन ब्रह्मचारी प्रदीप कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में किया गया। मेले में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं, भजन उपदेश व विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।

समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से विशाल भंडारा

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बाबा सदाराम सेवा मंडल के सदस्य सुजान मालड़ा व खेल कमेटी सदस्य कप्तान सिंह ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा बाबा की समाधि स्थल प्रसाद चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ। जो देर सांय तक चलता रहा। हवन यज्ञ का कार्यक्रम मंदिर के पुजारी ब्रह्मचारी प्रदीप कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में हुआ। सुबह 10 बजे से समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से विशाल भंडारा भी शुरू किया। उन्होंने बताया कि वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वर्णकार संघ के प्रधान लख्खी राम सोनी द्वारा किया। उन्होंने अपने निजी कोष से 21 हजार रुपए कमेटी को दिए। इस प्रतियोगिता में गुड़गांव ने मकड़ाना की टीम को हराकर 21 हजार का ईनाम जीता।

उप विजेता को 15 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व जिला प्रमुख सुरेंद्र कौशिक द्वारा किया गया। 52 किलो भार वर्ग में पाथेड़ा की टीम ने रिडवाना की टीम को हराया। विजेता को 11 हजार रुपए व उप विजेता को 71 सौ रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। ओपन कबड्डी में अंकित मंदौला ने विकास मंदौला की टीम को हराया। विजेता को 21 हजार तथा उप विजेता को 15 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया। पूर्व जिला प्रमुख सुरेंद्र कौशिक ने भी कमेटी को 21 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया। बुजुर्गो की दौड़ में महावीर फटरिया प्रथम तथा रामनिवास गुडाना द्वितीय स्थान पर रहे।

कुश्ती दंगल का शुभारंभ किया विधायक राव दान सिंह ने

Annual fair of Baba Sadaram and Baba Khemchand Das
Annual fair of Baba Sadaram and Baba Khemchand Das

कमेटी की ओर से विजेता को 15 सौ व उप विजेता को 11 सौ रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। कुश्ती का दंगल अनिल बाघोत के नाम रहा जिन्होंने रोचक खेल दिखाते हुए कालू पहलवान को चित्त किया। विजेता को 21 हजार का नकद पुरस्कार सरपंच डॉ. पवन कुमार व सरपंच विजय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। कुश्ती दंगल का शुभारंभ महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह ने किया। उन्होंने भी अपने निजी कोष से कमेटी को 51 हजार रुपए का चेक भेंट किया। मेले में महाश्य होशियार सिंह व उनकी पार्टी द्वारा बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। कमेटी द्वारा श्री राधाकृष्ण मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग देने वाले दानवीरों को भी पटका पहनाकर सम्मान किया गया। समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। मेले में अनेक प्रकार के सामान की दुकानें लगी। पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सुंडाराम ट्रस्ट के प्रधान संदीप मालड़ा की गैर मौजूदगी में उनके पिता सेवानिवृत्त सुबेदार अभय सिंह यादव ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।

उन्होंने अपने निजी कोष से कमेटी को 31 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया। मंदिर कमेटी के सदस्यों मास्टर राजसिंह, सुबेदार सुमेर सिंह, धर्मपाल, राजेन्द्र सिंह बाबूजी, थानेदार बहादुर सिंह, राजू शर्मा, जगदीश आदि ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी अतिथियों, श्रद्धालुओं, दानवीरों, बाबा सदाराम सेवा मंडल के सदस्यों, सरपंचों, स्वयं सेवकों व समस्त ग्रामवासियों का सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें : उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने दी जिला वासियों को होली की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें :महेंद्रगढ़ में बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया होली पर्व

यह भी पढ़ें :होली के अवसर पर शरारती तत्वों पर रहेगी विशेष निगरानी- पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया

Connect With Us: Twitter Facebook