Annual Examination Result Declared In Arya Bal Bharti : बच्चे देश का भविष्य और युवा देश की आन बान शान : डॉ. विद्यालंकार

0
151
Annual Examination Result Declared In Arya Bal Bharti
  • आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित 
Aaj Samaj (आज समाज),Annual Examination Result Declared In Arya Bal Bharti, पानीपत :  आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। प्राचार्य सत्यवान मलिक ने कहा कि अच्छे परीक्षा परिणाम छात्रों का मनोबल बढ़ाते हैं। बच्चों को और अधिक मेहनत व लगन के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया समारोह में मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल आचार्य डा देवव्रत के ओएसडी डॉ राजेंद्र विद्यालंकार रहे। पारितोषिक वितरण में इनके साथ विद्यालय के प्रधान एडवोकेट रणदीप आर्य व  मेहताब मलिक कोषाध्यक्ष रहे। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की। कक्षा 6 से सिवाय और सात से सिमरन देवी प्रथम  और आठ से निपुण जागलान कक्षा 9 से सुप्रिया प्रथम रही और कक्षा 11वीं से नॉन मेडिकल में पवित्र जैन प्रथम मेडिकल में गरिमा प्रथम और अक्षिता पाठक आर्ट में इस वर्ष के चमकते सितारे रहे, जिन्होंने हमारे विद्यालय का नाम चमकाने में चार चांद लगाए। मंच संचालन अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष अनीता संधू ने किया कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने सभी को अपना संदेश आशीर्वाद देते हुए मुख्य अतिथि व विद्यालय की प्रबंध समिति का धन्यवाद किया।