मंदिर बाबा कांशीगिरि की प्रबंधन समिति का वार्षिक चुनाव आज

0
418
temple 333
temple 333

झज्जर (संजीत खन्ना) नगर की प्रसिद्ध शक्तिपीठ मंदिर बाबा कांशीगिरि प्रबंधन समिति का वार्षिक चुनाव आज होगा। मंदिर समिति की ओर से जानकारी देते हुए कार्यकारी प्रधान डॉक्टर रूपचंद अरोड़ा ने बताया कि रविवार बाद दोपहर मंदिर प्रांगण में होने वाली बैठक की अध्यक्षता बाबा कांशीगिरि धाम हरिद्वार के प्रधान नरेंद्र मदान की ओर से होगी। उन्होंने  बताया कि इस मौके पर प्रधान लक्ष्मीनारायण काठपालिया व कोषाध्यक्ष वीके शर्मा द्वारा मंदिर का वा?र्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी बैठक के दौरान ही आगामी वर्ष हेतु प्रधान व अन्य पदाधिकारियों का चयन भी किया जायेगा। यहां बता दें कि मंदिर प्रबंधन द्वारा प्रतिवर्ष भादवा माह की त्रयोदशी के दिन मंदिर का वार्षिकोत्सव आयोजित किया जाता है। बैठक के दौरान वार्षिकोत्सव कार्यक्रम पर भी विस्तार से चर्चा की जायेगी।