राज चौधरी, पठानकोट:
Annual Bhandara At Jai Maa Dhaba: शहर के माडल टाउन जय मां ढाबे के समक्ष आज वार्षिक भंडारे का आयोजन माडल टाउन से आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता व समाज सेवक जनक राज की देखरेख में किया गया, जिसमें हलका पठानकोट से आम आदमी पार्टी के इंचार्ज विभुति शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए।

इन लोगों ने किया स्वागत Annual Bhandara At Jai Maa Dhaba

मौके पर जनक राज, तिलक राज, बलविन्द्र काला, रवि, प्रिंस, बोध राज, गुलशन कुमार सहित अन्य गणमान्यां ने उनका स्वागत हार पहना कर किया। इस दौरान जनक राज ने आयोजित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से विभुति शर्मा को जानकारी दी तथा इस नेक कार्य में उनका ही नहीं बल्कि आसपास के सभी लोगां का भी सहयोग रहा है। विभूति शर्मा ने जनक राज के कार्यां की प्रशंसा करते हुए कहा कि भंडारा आयोजित करवाना कोई छोटी मोटी बात नहीं।

नेक कार्य कहकर प्रशंसा की Annual Bhandara At Jai Maa Dhaba

उन्होंने कहा कि जनकराज की ओर से आयोजित इस नेक कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है तथा अन्य लोगो को भी अपनी समर्था के अनुसार अनुशरण करना चाहिए। अंत में जनक राज ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पंजाब में आजादी के बाद अब आम आदमी के हाथ में सत्ता आई है तथा पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में विकास की नई बुलंदियां की ओर अग्रसर होगा।

Read Also : Statement Of CM During Budget Session इन्हांसमैंट राशि को ठीक करवाया जाएगा : मनोहर लाल

Read Also : Statement of Power Minister Ranjit Singh ओमेक्स सिटी में 1739 फ्लैटों का निर्माण किया : रणजीत सिंह

Connect With Us : Twitter Facebook