हिसार अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का नामकरण महाराजा अग्रसैन के नाम पर करने की घोषणा से खुशी की लहर : आशीष मित्तल

0
349
Hisar International Airport
Hisar International Airport
प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हिसार अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का नामकरण मानवता के प्रवर्तक श्री अग्रसैन जी महाराज के नाम पर करने की घोषणा का अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने स्वागत किया। जिलाध्यक्ष आशीष मित्तल ने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की मांग मानने पर वे देश के 10 करोड़ अग्रवाल बंधुओं की ओर से माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता व हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता,  राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, प्रदेशाध्यक्ष कुलभूषण गोयल मेयर पंचकूला का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पिछले काफी समय से अलग-अलग मंचों से हिसार के प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम भगवान महाराजा अग्रसैन के नाम पर करने की मांग उठा चुका है। गत दिवसो मे भी माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एयरपोर्ट के नामकरण की मांग सहित अग्रवाल समाज से संबंधित अन्य छह मांगों को लेकर भी सम्मेलन के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा था। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा हिसार के प्रस्तावित एयरपोर्ट का नामकरण भगवान महाराजा अग्रसैन के नाम पर करने की घोषणा से पूरे देश के अग्रवाल समाज में खुशी की लहर है।