अनुरेखा लांबरा, पानीपत:
अंसल एपीआई में लोगों का दिन पर दिन विरोध बढ़ता जा रहा है। अंसल रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने अंसल एपीआई में हो रहे घोटालों को लेकर मीटिंग बुलाई। जिसमें अंसल मैनेजमेंट और डीटीपी विभाग द्वारा मिलीभगत कर लोगों की जन सुविधाओं के लिए छोड़ी गई जगह को खुर्द बुर्द करने अंसल में ग्रीनरी के लिए छोड़ी गई ग्रीन बेल्ट तक में डीटीपी विभाग और अंसल मैनेजमेंट द्वारा दुकानों तक बनवाने, यूडी लैंड और साइकिल स्टैंड की जगह को बेचे जाने का खुला विरोध किया।

16 सितंबर को धरने में शामिल होने का ऐलान

एआरडब्लूए के प्रधान प्रधुम्न सिंह ने कहा कि पिछले काफी समय से हमें सुनने और पढ़ने में आ रहा था की अंसल में बिल्डर्स द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत करके जनहित में छोड़ी गई जगहों को बेखौफ होकर बेचा जा रहा है जिसकी हमने पड़ताल निकलवाई तो यह सब सत्य था जिस पर आरडब्लूए के सभी सदस्य अधिकारियों और बिल्डर्स की मिलीभगत में जनहित के लिए छोड़ी गई जगहों को बेचे जाने के पूरी तरह से खिलाफ थे जिस पर सभी सदस्यों ने एकमत होकर जोगिंदर स्वामी द्वारा 16 सितंबर को डीटीपी कार्यालय के बाहर रखे गए धरने का खुला समर्थन किया गया और सभी ने अंसल वासियों को जागरूक करने और धरने में पहुंचने के लिए आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि अब एसआरडब्लूए और एआरडब्लूए दोनों संयुक्त रुप से 16 सितंबर के लिए अपनी रूपरेखा तैयार पर धरने में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचेंगे और उसके बाद 30 सितंबर को सीटीपी कार्यालय चंडीगढ़ में रखे गए धरने के लिए भी आगे की रणनीति तैयार करेंगे। इस अवसर पर दोनों आरडब्लूए के प्रधान व कार्यकारणी के सदस्य मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : निगम ने दिल्ली रोड, पावर हाउस, मॉडल टाउन व दिल्ली बाईपास से हटाया अतिक्रमण

ये भी पढ़ें : बंगा के बूटा राम अटवाल बने भावाधस पंजाब के एसबीएस नगर जिला प्रधान

ये भी पढ़ें :  चार दिन पहले ‘जिंदा’ हुए दुलीचंद रोहतक में लगाएंगे ‘मुर्दों’ का दरबार

ये भी पढ़ें : बिहार के छोरे समर्पण वर्मा का कमाल: मिला ऑल इंडिया 125वां रेंक

ये भी पढ़ें : पानीपत क्लब में चार दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

 Connect With Us: Twitter Facebook