कामगारों का संघर्ष जारी रखने का ऐलान

0
272

आज समाज डिजिटल, पटियाला:
राजिंदरा अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और टी बीज अस्पताल पटियाला के कॉन्ट्रेक्ट और आउटसोर्स कोरोना योद्धे (नरसिंग,पैरा -मेडिकल और दर्जा-चार कर्मचारी) ने अपनी, सेवाओं रेगुलर करने को लेकर चौथे दिन भी काम छोड़ हड़ताल जारी रखी। इस अवसर पर गुस्साए मुलाजिमों ने शेरें वाला चौक जाम किया। इसके बाद प्रसासन ने बातचीत करके मेडिकल शिक्षा मंत्री ओपी सोनी के साथ 6 सितंबर की मीटिंग का न्योता लेकर पहुंचे। इस पर कर्मचारियों ने 6 सितंबर की मीटिंग से यह कह कर इनकार किया कि बजट सेशन के बाद मीटिंग करने का कोई फायदा नहीं इस लिए संघर्ष जारी रखा जाएगा।