Others

वादाखिलाफी के विरोध में नपा संघ का प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान

मनोज वर्मा, कैथल:
नगरपालिका कर्मचारी संघ सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कमेटी के आह्वान पर हरियाणा सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में आठ जुलाई से शुरू होने वाले प्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारी को लेकर ब्लॉक कोर कमेटी की मीटिंग नगरपरिषद कार्यालय के की गई। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान महेन्द्र बिड़लान ने व संचालन ब्लॉक सचिव विक्की टाँक ने किया।
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य उपमहासचिव शिवचरण, राज्य उपप्रधान राजेंद्र सिनन्द व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव रामपाल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार लगातार मजदूर, कर्मचारी व किसान विरोधी नीतियां लागू कर रही है जिसके कारण बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है । करोना कॉल की आड़ में सरकारी विभागों का निजीकरण करके पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा है। जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई व ट्रांसपोर्ट व बिजली जैसी मूलभूत  सुविधाएं जनता की पहुंच से दूर होती जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ तो हरियाणा सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा दे रही है, दूसरी तरफ दलित सफाई कर्मचारियों के साथ भेदभाव करके इनके साथ धोखा कर रही है। जिसके कारण सफाई, फायर व दफ्तर के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है । गत वर्ष 25 अप्रैल व 17 अगस्त को विभागीय मंत्री के साथ संगठन की मीटिंग में विभिन्न माँगो पर बनी सहमति के परिपत्र जारी करने में आनाकानी की जा रही है। इसलिए आने वाली 8 जुलाई को नगर पालिकाओं, नगर परिषदों व नगर निगमों के सभी कच्चे – पक्के कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में इक_े होकर जोरदार विरोध करेंगे और मानी गई मांगों के परिपत्र जल्द ही जारी नहीं किए गए तो राज्यव्यापी आंदोलन की अगली कड़ी में 15 जुलाई को सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर होने वाले प्रदर्शनों में पालिका कर्मचारी बढ़ चढकर भाग लेंगे। 13 से 30 जुलाई तक राज्य कमेटी के 5 जत्थे प्रदेश के सभी पालिका कर्मचारियों से सम्पर्क करेंगे। 31 जुलाई को नोटिस डे के रूप में मनाते हुए 27 अगस्त के सामुहिक अवकाश का नोटिस सभी कार्यालयों में सम्बंधित अधिकारियों के माध्यम से दिया जायेगा। इसी बीच 17 अगस्त को झाड़ू प्रदर्शन करते हुए सरकार को चेताया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर आंदोलन से आम जनता को कोई परेशानी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी हरियाणा की गठबंधन सरकार व विभागीय मंत्री अनिल विज की होगी। उन्होंने कहा कि कैथल से हटाए गए 65 रात्रि कर्मचारियों समेत प्रदेश से हटाए गए सभी कर्मचारियों को वापिस नौकरी पर लिया जाए,करोना कॉल में दुर्घटना होने पर कर्मचारी को 50 लाख रुपए विशेष सहायता राशि व परिवार के सदस्य को स्थाई नौकरी देना व डोर टू डोर वर्क लोड, दफ्तरों में लगे क्लास फोर, थ्री के कर्मचारियों की ठेकेदारी प्रथा समाप्त करके महकमे के रोल पर करना, सफाई, फायर, सीवर का जोखिम पूर्ण कार्य होने के कारण ?4000 प्रति माह जोखिम भत्ता, 2 साल के सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, पक्का होने तक समान काम समान वेतन मान लागू करना, कच्चे कर्मचारियों के वेतन में से काटा गया इपीएफ ईएसआई का पैसा समय-समय पर उनके खातों में जमा करवाना, ऐसा न करने वाले अधिकारी व ठेकेदारों पर जांच करवा कर कार्रवाई करना, पुरानी पेंशन व एक्स ग्रेशिया बहाल करना, दलितों, महिलाओं के उत्पीड? पर रोक लगाना, फायर के 1366 कर्मचारियों को नियमित होने तक सेवा सुरक्षा देना, फायर के रेगुलर कर्मचारियों को शर्तों में ढील देकर प्रमोशन व एसीपी का लाभ देना व धुलाई भत्ता लागू करना, नगर पालिका व नगर परिषद, नगर निगमों मेंं खाली पड़े पदों पर स्थाई भर्ती करना, आबादी क्षेत्रफल के अनुसार 12 हजार सफाई कर्मचारियों की स्थाई भर्ती करना, चौथे व तीसरे दर्जे के कर्मचारियों की छंटनी पर रोक लगाना व हटाए गए कर्मचारियों को दोबारा ड्यूटी पर वापस लेना, बेगार प्रथा पर रोक लगाना व हर महीने की 7 तारीख से पहले वेतन देना आदि माँगो को अतिशीघ्र लागू किया जाएये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर ब्लॉक कैशियर जगदीश कुमार, सुरेन्द्र कुमार,  लक्की पुहाल एवं फायर बिग्रेड से मनोज कुमार व जयप्रकाश टीक  आदि उपस्थित रहे।
editoraajsamaaj

Recent Posts

Chandigarh News : पंजाब के राज्यपाल ने प्रमुख खेल पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाकात।

(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…

6 minutes ago

Chandigarh News : श्री हनुमंत धाम में अयोध्या में भगवान राम की वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में तीन दिवसीय समारोह शुरू

(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…

10 minutes ago

Chandigarh News : स्वस्तिक विहार में बारिश के पानी की निकासी का पाइप डालने का काम शुरू

कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…

19 minutes ago

Chandigarh News : शिवसेना हिंद की विशेष बैठक का आयोजन ढकोली में किया गया

बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…

24 minutes ago

Rewari News : सडक़ हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन जरुरी

टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…

31 minutes ago