इशिका ठाकुर, करनाल:
शिरोमणि अकाली दल (बादल) को सोमवार उस समय करारा झटका लगा जब पार्टी के हरियाणा से जुड़े राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों के साथ-साथ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यो ने पद से इस्तीफा दे दिया।
इन लोगों ने कहा अलविदा
इसके बाद नया शिरोमणि अकाली दल हरियाणा स्टेट गठन करने का ऐलान कर दिया। डेरा कार सेवा कलंदरी गेट में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य और शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपप्रधान भूपिंदर सिंह असंध, सिरसा से एसजीपीसी मेंबर गुरमीत सिंह तिलोकेवाल, पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपप्रधान और अंबाला से एसजीपीसी के पूर्व सदस्य सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़, पार्टी महिला विंग की हरियाणा प्रदेश अध्यक्षा व कुरुक्षेत्र से एसजीपीसी के पूर्व सदस्या बीबी रविंदर कौर और पार्टी के पीएसी सदस्य और हरियाणा प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना सहित हरियाणा के करीब 10 जिलों से अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, हलका प्रधानों और शहरी प्रधान शिरोमणि अकाली दल को अलविदा कह कर शिरोमणि अकाली दल हरियाणा स्टेट में शामिल हो गए हैं।
नए संगठन में ये लोग हुए शामिल
इस दौरान पार्टी के कुरुक्षेत्र जिला प्रधान तेजिंदर सिंह मक्कड़ और वरिष्ठ उपप्रधान जगदेव सिंह गाबा, पंचकूला जिला प्रधान बलविंदर सिंह बेदी, कालका से जिला सचिव सुखदेव सिंह, थानेसर से हलका प्रधान दिलबाग सिंह, शाहाबाद से हलका प्रधान करतार सिंह दामली, नीलोखेड़ी से हलका प्रधान अजय कुमार, हरियाणा के प्रदेश महासचिव जसपाल सिंह मैनेजर व प्रीतम सिंह शिंगारी, शाहाबाद से शहरी प्रधान मनजीत सिंह, लाडवा से युवा प्रधान अमरीक सिंह, यमुनानगर के हलका प्रधान अमरदीप सिंह, पानीपत से हलका प्रधान कमलजीत सिंह, असंध से देहाती प्रधान गुरलाल सिंह, सफीदों से हलका प्रधान सोनू खुराना, पंचकूला से हलका प्रधान लखविंदर सिंह, पिंजौर से संयुक्त सचिव पीके शर्मा, जगतप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह हाजीपुर, इंद्रपाल सिंह, करनाल से वरिष्ठ उपप्रधान लखबीर सिंह, असंध से हलका प्रधान बलविंदर सिंह, ब्लॉक से महासचिव अमरजीत सिंह, असंध के उपप्रधान हरभजन सिंह सरपंच रतक, इंद्रजीत सिंह सग्गू, सुरिंदर सिंह कालका हलका प्रधान और दलजीत सिंह जिला प्रधान सहित भारी गिनती में पार्टी पदाधिकारियों ने शिरोमणि अकाली दल को अलविदा कहते हुए नए अकाली दल में शामिल होने का ऐलान किया।
इन महिलाओं ने भी छोड़ा अकाली दल का दामन
बीबी रविंदर कौर के साथ शिरोमणि अकाली दल को अलविदा कहने वाली महिलाओं में मनजीत कौर, हरपाल कौर, रणदीप कौर, अंकुर सिद्धू, सुरजीत कौर, हरप्रीत कौर, परमजीत कौर, परविंदर कौर, मायादेवी, गुरनाम कौर, हरजीत कौर, सुरिंदर कौर, गुरमीत कौर, गुरविंदर कौर, हरजीत कौर भी शामिल रही। इन नेताओं ने सुखबीर बादल और प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ जमकर हमला बोला और कहा कि शिरोमणि अकाली दल में परिवारवाद हावी है। पार्टी के साथ एसजीपीसी पर बादल परिवार का कब्जा हो चुका है, जिस कारण आज अकाली दल समाप्त होने के कगार पर है।
शिअद को बादल परिवार से मुक्त कराने का संकल्प
पत्रकार वार्ता में एसजीपीसी मेंबर गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने कहा कि आज का दिन हरियाणा के सिखों के लिए सौभाग्यशाली दिन है क्योंकि वे जागरूक हुए हैं और बादल परिवार के कब्जे से उन्होंने हरियाणा के शिरोमणि अकाली दल को अलग कर लिया है। अब उनका संकल्प शिरोमणि अकाली दल को बादल परिवार से मुक्त कराना है। उन्होंने कहा कि वे सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मीरी पीरी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल शाहाबाद के नाम पर हर वर्ष करोड़ों का बजट मंजूर किया जाता है, मगर वहां पर कोई विकास कार्य होता दिखाई नहीं दे रहा है।
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला के बैन एसवाईएल गीत पर नई सूचना, इसे पढ़ें
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान