Hisar News: हरियाणा व्यापार मंडल के आह्वान पर आज हिसार बंद का एलान किया गया है। हिसार की ऑटो मार्केट में 11 दिन पहले हुई सरेआम फायरिंग, फिरौती और रंगदारी के विरोध में शहर बंद किया गया है।

शाम 5 बजे तक खोल दिए जाएंगे पेट्रोल पंप

हिसार की 72 मार्केट एसोसिएशन दुकानें और बाजार बंद कर विरोध जता रही हैं। शहर में पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर और कोचिंग संस्थान भी बंद हो गए हैं। हालांकि, पेट्रोल पंप शाम 5 बजे तक खोल दिए जाएंगे। राजगुरु मार्केट, न्यू राजगुरु मार्केट, बिश्नोई मंदिर मार्केट, हनुमान मंदिर मार्केट, आर्य समाज मंदिर मार्केट, पालिका बाजार, तिलक बाजार, मैन बाजार, बस अड्डा एरिया, ऑटो मार्केट, तेलिया पूल रेडी मार्केट, खजांची बाजार, हिसार कुलर मेन्युफैक्चर एसोसिएशन, अर्बन एस्टेट मार्केट,

ऑटो मार्केट स्पेयर पार्ट एसोसिएशन, काठ मंडी एसोसिएशन, लोहा मंडी एसोसिएशन, अनाज मंडी एसोसिएशन, सब्जी मंडी एसोसिएशन, मांशाखोर यूनियन, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, बार एसोसिएशन ,स्वर्णकार संघ, सर्व कर्मचारी संघ, संयुक्त किसान मोर्चा, टैक्स बार एसोसिएशन सहित अन्य सभी मार्केट समर्थन में आई।

वहीं बंद के समर्थन में पेट्रोल पंप बंद रखने से वाहन चालकों का परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय किया है। ऐसे में इस अवधि के दौरान वाहन चालकों को पेट्रोल-डीजल की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।