Anniversary Wishes For Bua And Fufa Ji: बुआ और फूफा जी को सालगिराह की शुभकामनाएं भेजें

0
587
Anniversary Wishes For Bua And Fufa Ji: बुआ और फूफा जी को सालगिराह की शुभकामनाएं भेजें
Anniversary Wishes For Bua And Fufa Ji: बुआ और फूफा जी को सालगिराह की शुभकामनाएं भेजें

Bua Fufa Ji Anniversary Wishes 2024 : आप यहां से बुआ और फूफा जी को सालगिराह की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। शादी किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है। जब शादी हो जाती है, उसके बाद हर साल उसी तारीख पर शादी की सालगिरह मनाई जाती है। यह पति-पत्नी को एक बार फिर उन खूबसूरत पलों की याद दिला देता है, जब उन्होंने एक दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया था और जन्म-जन्मांतर तक साथ रहने का वादा किया था।

Anniversary Quotes For Bua And Fufa In Hindi

ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आये आने वाला कल
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी बुआ एंड फूफा जी

ख़्वाहिश ज़िंदगी की बस इतनी सी है
कि साथ आप दोनों का कभी खत्म न हो
ज़िंदगी की मुश्किलों से लड़ते हुए आपका
प्यार कभी कम न हो फूफा और बुआ

चांद सितारों की तरह
चमकता दमकता रहे आपका जीवन
खुशियों से भर जाए आपका जीवन

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,
खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
!!! सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें !!!

उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।
शुभ सालगिरह।

आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार…
!!सालगिरह मुबारक!!

Anniversary Wishes for Bua and Fufa Ji in Hindi

जन्म जन्म का यह रिश्ता
और बढ़े सदा फूले फले
विवाह की हर वर्षगांठ के साथ
हर पल आपकी प्रीत बढे।

शुभ विवाह का यह बंधन
एक मजबूत बुनियाद बने ।
ख़ुशी ख़ुशी में बीते जिंदगानी
आदर्श जोड़ी के स्वरुप में ढले

अम्बर से तारे गिरे बनकर खुशियाँ
रंगों से भरी हो आपकी दुनिया
जीवन में रहे सदा बहार
रहे आप दोनों के मध्य प्रीत अपार

जगमगाती रहे चाँद सी रोशनी
बना रहे प्रीत का यह बंधन
रौनक भरे जिंदगी में खुशियाँ
ख़ुशियाँ लुटाये आप जीवनभर

आप दोनों का यह रिश्ता
फले फूले और अपार
साल दर साल वक्त के साथ
गहराता जाए आपका प्यार

जीवन की नौका चलती रहे
प्रेम की माँझी में नित संवरती रहे
ख़ुशी ख़ुशी में बीते जिंदगानी
हर पल मौज बहार छाए
“बुआ और फूफाजी आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं”

Happy Anniversary Bua And Fufaji Quotes In Hindi

जब छोड़ा था बुआ ने हमारा साथ,
और थामा था बुआ जब आपका हाथ
तब एक-दूसरे के लिए अजनबी थे आप दोनों
पर अब निभाते है हमेशा एक दूजे का साथ!
हैप्पी एनिवर्सरी बुआ एंड फूफा जी

हर मुश्किल में साथ एक दूसरे को पायें
हँसते हँसते जिंदगी सवारे
दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम
फूफा और बुआ सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें

इस शादी की साल गिरह पर दुआ है हमारी
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मों तक गहरा हों
ना आप कभी रूठे ना वो कभी रूठे
थोड़ी सी नोक झोक और ढेर सारा प्यार हो
फूफा और बुआ वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Anniversary Bua and Uncle in Hindi

नजर ना लगे फूलों से भी खूबसूरत है इस जोड़ी को
रब से दुआ है एक दूजे के लिए हर पल प्यार का अंबार हो
फूफा और बुआ जी शादी की सालगिरह मुबारक हो

हमारी तो दुआ है कोई गिला नही
वो गुलाब जो आज तक खिला नही
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले
जो आज तक किसी को कभी मिला नही
फूफा और बुआ जी हैप्पी एनिवर्सरी हार्दिक बधाई

हर सपना हो पूरा जो आपकी आंखों में हो
आप जो चाहे आप की राह में हो
किस्मत की लकीरें आपके हाथों में हो
फूफा और बुआ जी शादी का दिन मुबारक हो

Bua and Fufa Anniversary Wishes in Hindi

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में
फूफा और बुआ शादी की सालगिरह
फूफा और बुआ की ढ़ेरों शुभकामनाएं

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी
गम का साया कभी आप पर न आए
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं
फूफा और बुआ जी सालगिरह मुबराक

सुबह से शाम होती रहे
आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे
आपके रिश्ते में प्यार बना रहे
फूफा और बुआ शादी की सालगिरह मुबारक हो

Khatu Shyam Ji Shayari 2024: बाबा खाटू श्‍याम जी शायरी से भेजें शुभकामनाएं